-अधिकारियों को यात्रियों की सुविधा हेतु हरसंभव सहयोग का भरोसा
हरिद्वार, 10 मई . चारधाम यात्रा की तैयारियों के तहत मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन और झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने शनिवार को नारसन बॉर्डर पर बनाए गए ग्रीन कार्ड सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र पर मौजूद सुविधाओं, साफ-सफाई और कर्मचारियों की कार्यशैली की समीक्षा की.
निरीक्षण के दौरान विधायक काजी निजामुद्दीन ने सेंटर की साफ-सफाई और कर्मचारियों की मुस्तैदी की सराहना की. उन्होंने कहा कि यात्रियों के वाहनों की जांच के बाद ही ग्रीन कार्ड जारी किए जा रहे हैं, जिससे यात्रा व्यवस्था में पारदर्शिता और सुरक्षा बनी हुई है.
वहीं, झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती ने सेंटर की व्यवस्थाओं को संतोषजनक बताया. उन्होंने अधिकारियों से सेंटर की कार्यप्रणाली और सामने आ रही चुनौतियों की जानकारी ली. अधिकारियों ने उन्हें अवगत कराया कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निरंतर कार्य किया जा रहा है.
विधायकों ने भरोसा दिलाया कि वे प्रशासन को हर संभव सहायता उपलब्ध कराएंगे, जिससे चारधाम यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को कोई असुविधा न हो.
निरीक्षण के दौरान एआरटीओ प्रशासन एल्विन रॉक्सी, टीटीओ हरीश रावल, सईद अहमद, पम्पल, नितिन और प्रमोद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
खाने के बाद नींबू पानी का कटोरा: क्या है इसका अनोखा रहस्य?
टोटका नहीं वैज्ञानिक बात है, सोने से पहले तकिए के नीचे रख दें नींबू, मिलेंगे गजब के फायदें ˠ
Virat Kohli Retirement : ब्रायन लारा की पोस्ट ने मचाई हलचल! उन्होंने कहा- विराट का टेस्ट क्रिकेट के प्रति प्रेम…
'साँप के डंक' मारने का इलाज जरूर पढ़ें, पता नहीं कब आपके काम आ सकता है ˠ
ICC Women's T20 World Cup : यह कुछ नया है! यूएई-कतर मैच में हुआ अद्भुत कारनामा, एक ही समय पर गिरे सभी 10 विकेट