New Delhi, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . त्यागराज इंडोर स्टेडियम में बुधवार की रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-12 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में पुनेरी पल्टन ने रोमांचक खेल दिखाते हुए तेलुगू टाइटंस को 50-45 से मात दी और फाइनल में जगह बना ली. अब पल्टन का सामना 31 अक्टूबर को दबंग दिल्ली केसी से होगा.
पल्टन की जीत के हीरो रहे आदित्य शिंदे, जिन्होंने शानदार 22 रेड प्वाइंट झटके, जबकि अजीत पवार ने 10 डिफेंस प्वाइंट जोड़कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. दूसरी ओर, तेलुगू टाइटंस के लिए भरत ने 22 और Captain विजय मलिक ने 11 अंक जुटाए, लेकिन टीम का बोनस प्वाइंट्स पर अधिक निर्भर रहना भारी पड़ा.
टाइटंस ने शुरुआती मिनटों में दमदार शुरुआत की थी. भरत और डिफेंस की बदौलत टीम ने चौथे मिनट में ही 5-1 की बढ़त बना ली. भरत ने शानदार रेड करते हुए पल्टन को आलआउट कर स्कोर 10-1 कर दिया. हालांकि, पल्टन ने संयम के साथ वापसी की और पहले हाफ के अंत तक अंतर घटाकर 20-24 कर लिया.
दूसरे हाफ में पल्टन ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए टाइटंस पर दबाव बढ़ाया. आदित्य ने लगातार रेड में अंक बटोरे, वहीं अजीत ने डिफेंस में शानदार टैकल करते हुए भरत को कई बार रोका. 30वें मिनट में आदित्य के मल्टीपॉइंट रेड ने मैच का रुख बदल दिया, जिससे स्कोर 32-32 की बराबरी पर पहुंच गया.
इसके बाद पल्टन ने टाइटंस को तीसरी बार आलआउट किया और 38-37 की बढ़त ले ली. 35वें मिनट में आदित्य की दो अंकों की रेड और फिर छह खिलाड़ियों के डिफेंस के बीच चार अंक की सुपर रेड ने मुकाबले को लगभग पल्टन के पक्ष में कर दिया.
अंततः पुनेरी पल्टन ने चौथी बार टाइटंस को आलआउट करते हुए मुकाबला 50-45 से जीत लिया. यह जीत पल्टन के लिए बेहद खास रही क्योंकि टीम अब चार सीजन में तीसरी बार फाइनल में पहुंची है, जबकि टाइटंस को एक और सीजन में निराशा का सामना करना पड़ा.
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मलेशिया के लिए होंगे रवाना, एक नवंबर को 12वीं आसियान रक्षा मंत्री बैठक में लेंगे हिस्सा

Government Scheme: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में सरकार देती है 20 लाख रुपए तक का लोन, जान लें आप

कर्नाटक: धारवाड़ में पेयजल परियोजना में देरी से एलएंडटी कंपनी मुश्किल में, केस दर्ज करने की तैयारी

Trump-Xi Jinping: डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग के बीच दक्षिण कोरिया में 6 साल बाद मुलाकात, ट्रेड डील पर बन सकती हैं...

Studds Accessories IPO: आज से खुल रहा है हेलमेट बनाने वाली स्टड्स एक्सेसरीज का आईपीओ, जीएमपी क्या चल रहा है?




