कुचामन सिटी, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कुचामन सिटी में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक जिम में नकाबपोश बदमाश ने घुसकर एक व्यापारी पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
सीआई सतपाल सिंह ने बताया कि घटना सुबह स्टेशन रोड स्थित एक जिम में हुई. फायरिंग की आवाज सुनते ही जिम में मौजूद लोग घबरा गए और बाहर की ओर दौड़ पड़े. इस बीच आरोपी मौके से फरार हो गया. डॉक्टरों के अनुसार, व्यापारी रमेश रुलानिया के कंधे में लगी गोली शरीर को चीरते हुए पेट तक जा पहुंची, जिससे उसकी हालत अत्यंत गंभीर हो गई थी. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक व्यापारी रमेश रुलानिया समेत कई व्यापारियों को कुछ दिन पहले रोहित गोदारा गैंग की ओर से धमकियां मिली थीं. पुलिस को शक है कि यह हमला उसी धमकी से जुड़ा हो सकता है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया. एएसपी नेमीचंद खारिया, डिप्टी एसपी अरविंद बिश्नोई और सीआई सतपाल सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि हमलावर की पहचान की जा सके. घटना के बाद जिम और जिला अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों में आक्रोश व्याप्त है और उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
CJI बीआर गवई पर जूता फेंकने की घटना पर मां कमलताई गवई का बयान - 'ऐसे तो अराजकता फैल जाएगी'
UPI New Rules: भूल गए UPI PIN? अब एटीएम कार्ड नहीं, आपके चेहरा से हो जाएगा पिन रीसेट
खत्म हो संघर्ष
बहू से हुई लड़ाई… जब तक नहीं हुई बेहोश, फरसे से ससुर करता रहा हमला, फिर थाने पहुंचकर कबूला जुर्म
Azam Khan On Akhilesh Yadav: 'अखिलेश यादव से सिर्फ मैं मिलूंगा…पत्नी और बेटा नहीं', आजम खान की सपा अध्यक्ष से नाराजगी हुई जाहिर