कटिहार, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिला कार्यालय हरदयाल चौक पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में महापौर उषा अग्रवाल और प्राणपुर की विधायक निषा सिंह सहित हजारों भक्त जनों ने भाग लिया.
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान राम के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन और शस्त्रों के पूजन के साथ हुआ. इसके बाद दुर्गा माता के मंदिर में खिचड़ी का भोग लगाया गया और लगभग 40 हजार भक्तों के बीच महाप्रसाद वितरण किया गया.
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के पवन पोद्दार ने बताया कि शस्त्र पूजन एक प्राचीन परंपरा है, जिसमें शस्त्रों को सम्मान और पूजा जाता है. यह आयोजन विजयादशमी के अवसर पर किया जाता है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजित मोदी, विश्व हिंदू परिषद प्रान्त सुरक्षा प्रमुख अनीश सिंह, और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए.
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like
पीकेएल-12: पुनेरी पलटन ने दूसरी बार टाई ब्रेकर में बेंगलुरु बुल्स को हराया, अंकतालिका में नंबर-1 पर पहुंची
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो एडिट करके वायरल करने के आरोप में केस दर्ज
किराएदार के साथ मकान मालिक नहीं कर` सकते जबरदस्ती, सरकार ने किराएदारों को दिया विशेष अधिकार, देखें
IIT कानपुर ने स्टार्टअप्स में बनाया नया रिकॉर्ड, देश का सबसे बड़ा संस्थान बना
अक्षय कुमार का आर्मी में जाने का सपना अधूरा क्यों रह गया?