रांची, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) . दुर्गापूजा को लेकर राजधानी रांची में सुरक्षा और विधि-व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार कदम उठाये जा रहे हैं.
इसी क्रम में sunday को एसडीओ उत्कर्ष कुमार, सिटी एसपी पारस राणा और डीएसपी केवी रमण ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर फ्लैग मार्च किया.
इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य त्योहार के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखना, जनता में विश्वास जगाना और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन की तैयारियों को प्रदर्शित करना था. फ्लैग मार्च के दौरान प्रमुख क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती और गश्त की समीक्षा की गई.
एसडीओ ने बताया कि दुर्गापूजा के दौरान शहर में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है. हमारी टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं ताकि आम लोग सुरक्षित और निश्चिंत होकर त्योहार मना सकें.
सिटी एसपी पारस राणा ने बताया कि शहर के सभी संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और चौक-चौराहों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.
जिला प्रशासन ने सभी लोगों से सहयोग की अपील की है ताकि दुर्गापूजा का यह उत्सव शांति और उत्साह के साथ संपन्न हो.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
बुमराह, कुलदीप और अक्षर को ब्रेक, शुभमन गिल समेत नेट्स में अन्य प्लेयर्स ने बहाया पसीना, WI सीरीज के लिए तैयारी शुरू
हमारे ट्रॉफी और मेडल लौटा दो... BCCI ने दी मोहसिन नकवी को चेतावनी, एसीसी मीटिंग में हो गया बड़ा बवाल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ: समाज में स्थायी परिवर्तन का प्रेरक
भारत में कोलेस्ट्रॉल की समस्या: हर चार में से एक व्यक्ति प्रभावित
महाराष्ट्र में शिंदे ने दशहरा रैली की बदली जगह, BJP के सीधे हमले के बीच अब क्या करेंगे उद्धव ठाकरे?