जयपुर, 15 मई . राजस्थान में बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त हो गया है. इसके साथ ही राज्य में गर्मी ने जोर पकड़ लिया है. तापमान तेजी से बढ़ रहा है और लोगों को भीषण गर्मी का अहसास होने लगा है. बुधवार को प्रदेश के 19 शहरों में दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा मापा गया.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पूरे राज्य में गर्मी और बढ़ेगी. कई जिलों में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. बीकानेर और श्रीगंगानगर में 15 से 17 मई तक लू चलने का अनुमान जताया गया है. बुधवार को श्रीगंगानगर का तापमान 45.1 डिग्री मापा गया, जो राज्य में सबसे ज्यादा रहा.
हालांकि कुछ जगहों पर हल्की बारिश और आंधी ने थोड़ी राहत भी दी.
श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ और रजियासर में बारिश के साथ ओले गिरे, वहीं उदयपुर, कोटा, बीकानेर, जयपुर और भरतपुर के कुछ इलाकों में तेज हवा चलीं और बादल छाए.
बीकानेर में पाकिस्तान की सीमा से रेत का बवंडर आया, जिससे सीमावर्ती इलाकों में आसमान पूरी तरह धूल से ढक गया. पूगल क्षेत्र में धूल का गुबार छा गया, जिससे दृश्यता कम हो गई और जनजीवन प्रभावित हुआ.
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार 15 से 17 मई तक बीकानेर और श्रीगंगानगर में लू चलेगी. वहीं 17 और 18 मई को जयपुर, भरतपुर और उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में आंधी और बारिश की संभावना है, जिसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.
पूर्वी राजस्थान में भी 15 मई से मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. कोटा और भरतपुर संभाग में गुरुवार दोपहर बाद कुछ स्थानों पर मेघगर्जन और बारिश हो सकती है.
आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि जयपुर, जयपुर ग्रामीण, केकड़ी और शाहपुरा में तेज हवाएं चल सकती हैं और बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका है. कोटा और बूंदी में भी बादल छाने और बारिश की संभावना जताई गई है.
—————
/ रोहित
You may also like
टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद कोहली की IPL में वापसी, RCB कैंप में लौटे विराट; देखिए VIDEO
Udaipur में चोरी की फ़िल्मी वारदात! सिर्फ 2 मिनट में इतने किलो चांदी लेकर फरार हुए तीन बदमाश
कैन फिल्म फेस्टिवल 2025: जैकलीन फर्नांडीज ने टॉम क्रूज से मिलने की इच्छा जताई
तुर्किए है पाकिस्तान का यार, बंद करो उससे कारोबार! 'ऑपरेशन सिंदूर' में पाकिस्तान का साथ देने से गुस्सा
स्वीडन में भारत के नए राजदूत होंगे अनुराग भूषण