जम्मू, 10 मई . जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज जम्मू के एक रिहायशी इलाके का दौरा किया जहां विस्फोट में एक घर और कई पार्क किए गए वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे.
अधिकारियों ने बताया कि उमर अब्दुल्ला ने रेहाडी में विस्फोट स्थल का दौरा किया और प्रभावित परिवार से बातचीत की. पाकिस्तान के संदिग्ध ड्रोन हमलों की एक नई लहर के बीच आज जम्मू में लोग विस्फोट जैसी आवाजों से जागे रहे क्योंकि शहर में सायरन बज रहे थे. सुबह करीब 5 बजे जम्मू में विस्फोटों की गगनभेदी आवाजें सुनाई दीं.
अधिकारियों ने सीमा पार से ड्रोन हमलों की एक नई लहर की पुष्टि की है. इससे लोगों में दहशत फैल गई है. अधिकारियों ने बताया कि शहर के रूप नगर इलाके में एक रिहायशी इमारत भी क्षतिग्रस्त हो गई है. पाकिस्तान द्वारा शुक्रवार को दूसरी रात जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक भारत में 26 स्थानों को निशाना बनाकर ड्रोन हमलों की एक लहर शुरू करने के बाद ये ताज़ा हमले हुए हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव उस समय काफी बढ़ गया जब भारतीय सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर बुधवार को सटीक हमले किए.
/ बलवान सिंह
You may also like
जब जमकर हुई अंबाती रायडू की ट्रोलिंग, तो अपने पोस्ट पर दिया रायडू ने क्लैरिफिकेशन
थाइराइड को जड़ से चूस जाएंगी इस पेड़ की 1 पत्तिया. 1 दिन नियम से कर लीजिये इसका सेवन और देखिये कमाल ˠ
इस प्रोजेक्ट को नुक़सान पहुंचाने का आरोप भारत पर क्यों लगा रहा है पाकिस्तान?
मेयोनीज खाने से पहले सावधान: बीमारियों से बचें, घर पर बनाएं सुरक्षित मेयोनीज
Use of earphones and headphones : ईयरफोन से बहरेपन का खतरा 60-60 फॉर्मूला अपनाएं, सुनने की क्षमता रखें सुरक्षित