उरई, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) . उरई स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में बुधवार को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांव-गांव जाकर लाभार्थियों तक योजनाओं को पहुंचाएं. इस बैठक में खाद और बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने, सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर देने और अधिकारियों को गांवों में जाकर लाभार्थियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए गए.
इस बैठक में राज्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का मुख्य उद्देश्य है कि पात्र लाभार्थियों तक उनका लाभ सीधे पहुंचे. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्वयं गांवों का दौरा करें और सुनिश्चित करें कि कोई भी लाभार्थी योजनाओं से वंचित न रहे. राज्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जनपद में किसानों को सुगमता से खाद उपलब्ध कराई जाए और त्योहारों के दौरान बिजली आपूर्ति रोस्टर के अनुसार नियमित बनी रहे. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को समय पर खाद और बिजली मिले, जिससे उनकी फसलें अच्छी हों और उनकी आय में वृद्धि हो. राज्यमंत्री ने नगर पालिका और नगर निकायों को हिदायत दी कि गांव और शहर दोनों में सफाई व्यवस्था प्रभावी ढंग से बनी रहे, जिससे नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिले. उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए और इसके लिए नियमित रूप से अभियान चलाए जाएं.
इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचंद निरंजन, एमएलसी रमा निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, Superintendent of Police डॉ. दुर्गेश कुमार, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती उर्विजा दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०), संयुक्त आयुक्त (कार्य०) राज्य कर झांसी, उपायुक्त राज्य कर उरई और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
पाकिस्तान में कितनी है Internet Speed ? रैंकिंग देखकर रह जायेंगे दंग, जाने लस्त में भारत का कौन सा स्थान
घर के मुख्य द्वार पर घोड़े` की नाल लगाने से जुड़े हैं ये चमत्कारी प्रभाव
क्या श्रेयस अय्यर होंगे टीम इंडिया के अगले वनडे कप्तान? अजीत अगरकर ने तोड़ी चुपी
कोटा में थार से युवाओं का खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शुरू की जांच
भारत-बांग्लादेश संबंधों में तनाव: न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के पीएम शाहबाज़ शरीफ़ से मुलाक़ात के दौरान युनुस ने लगाए गंभीर आरोप