काेटा, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के शुभ अवसर पर Indian रेलवे ने एक अभिनव पहल की है. यात्रियों को त्योहार की भावना से जोड़ने और यात्रा को और भी सुखद बनाने के उद्देश्य से रेलवे ने देशभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर छठ पूजा के पारंपरिक गीतों का प्रसारण प्रारंभ किया है. यात्रियों का कहना है कि स्टेशन पर गूंज रहे “केलवा के पात पर उगेलन सुरुजदेव” और “काँच ही बाँस के बहंगिया” जैसे गीत उन्हें अपने घर और आस्था से जुड़ने का एहसास करा रहे हैं.
कोटा मंडल ने भी इस सांस्कृतिक पहल को अपनाते हुए यात्रियों के सफर को भावनात्मक रंग दिया है. मंडल के कोटा एवं सोगरिया रेलवे स्टेशनों पर Bihar की दिशा में प्रस्थान करने वाली छठ पूजा विशेष ट्रेनों के रवाना होने से पूर्व स्टेशन परिसर में छठ पूजा के पारंपरिक गीतों का प्रसारण किया जा रहा है. “छठी मइया के करब हम वरतिया” और “मांगेला हम वरदान हे गंगा मइया” जैसे गीतों से स्टेशन परिसर भक्ति और उल्लास से गूंज रहा है. इससे यात्रियों को न केवल अपने घर की याद ताजा हो रही है, बल्कि त्योहार की पवित्रता और भावनात्मक माहौल का भी अनुभव हो रहा है.
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक-जन सम्पर्क अधिकारी, कोटा सौरभ जैन के अनुसार रेलवे प्रशासन ने इस पहल के साथ यात्रियों की सुविधा के लिए भी कई इंतज़ाम किए हैं. प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों के लिए प्रतीक्षा स्थल बनाए गए हैं, जहां वे अपनी ट्रेनों का इंतज़ार आराम से कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त, यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती और सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था भी की गई है.
यह पहली बार है जब Indian रेल ने किसी त्योहार के अवसर पर स्टेशन उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से भक्ति गीतों का प्रसारण आरंभ किया है. विशेष रूप से Bihar एवं उत्तर भारत की दिशा में यात्रा करने वाले यात्री इस प्रयास से गहरी भावनात्मक जुड़ाव महसूस कर रहे हैं. महिला यात्रियों ने इसे घर जैसी अनुभूति बताते हुए रेलवे की इस पहल की सराहना की है.
हर वर्ष छठ पर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु अपने गृह प्रदेश लौटते हैं. इस वर्ष रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 12,000 से अधिक विशेष ट्रेनों का संचालन करते हुए अतिरिक्त भीड़ को सफलतापूर्वक संभाला है, लेकिन इस बार स्टेशन परिसर में छठ गीतों के माध्यम से यात्रियों का स्वागत करना एक नया और सराहनीय प्रयोग है, जिसने इस त्योहार को और भी यादगार बना दिया है.
रेल प्रशासन का कहना है कि यह पहल न केवल यात्रियों के लिए यात्रा अनुभव को भक्ति और उल्लास से भर रही है, बल्कि Bihar और पूर्वी भारत की लोक संस्कृति को देश के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचाने का भी एक सुंदर माध्यम बन गई है.
———–
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like

VIDEO: मिचेल मार्श के लिए बुरा सपना बने अक्षर पटेल, जबरदस्त गेंद डालकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को कर दिया चकाचौंध

रात को सोने से पहले करें ये टोटका उसके बाद जिंदगी` में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी

iQube के बाद TVS ला रहा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जारी कर दिया टीजर

भूमि धोखाधड़ी से जुडे मामले में दो आरोपितों को जमानत नहीं

बलरामपुर : पत्नी की हत्या कर शव दबाया, तीन दिन बाद हुआ खुलासा, आरोपित पति गिरफ्तार




