लखीमपुर खीरी, 30 अप्रैल . जब पुण्य अवसर हो अक्षय तृतीया का और संकल्प हो सफलता का, तो हर आयोजन प्रेरणा बन जाता है. ऐसा ही दृश्य आज लखीमपुर खीरी में उस समय साकार हुआ, जब जिले के तीन मेधावी युवाओं को UPSC जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता पर सम्मानित किया गया.
स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सभागार में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस समारोह की शुरुआत विधायक धौरहरा विनोद शंकर अवस्थी, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार ने यूपीएससी में चयनित युवाओं और उनके परिवारजन के साथ दीप प्रज्वलन कर की. मेडिकल कॉलेज की छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इस दौरान प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. वाणी गुप्ता, सीएमएस डॉ. आरके कोली, सीएमएस फीमेल डॉ. ज्योति मेहरोत्रा भी मौजूद रहे.
आकाश निगम और यथार्थ, दोनों लखीमपुर खीरी के मूल निवासी हैं, जिन्होंने अपने संघर्ष और अनुशासन से यह मुकाम हासिल किया. वहीं शुभेन्दु, जो वर्तमान में लखीमपुर खीरी में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं, ने अपने दायित्वों के साथ-साथ आत्म-विकास की मिसाल पेश करते हुए यूपीएससी में सफलता अर्जित की. इन तीनों युवाओं ने मंच से न केवल अपने अनुभव साझा किए, बल्कि जिले के युवाओं को प्रेरणा और दिशा भी दी.
युवाओं का यह परिश्रम, जिले का गर्व है : विधायक
विधायक धौरहरा विनोद शंकर अवस्थी ने कहा कि आकाश, यथार्थ और शुभेन्दु की सफलता सिर्फ उनकी नहीं, पूरे जिले की प्रेरणा है. यह सिद्ध करता है कि संकल्प, संस्कार और मेहनत से कोई भी लक्ष्य दूर नहीं. जिला प्रशासन ने इस मंच के ज़रिए युवाओं को जो दिशा दी है, वह सराहनीय है. अब हर खीरीवासी युवा कहेगा अगर ये कर सकते हैं, तो मैं क्यों नहीं?
लक्ष्य को आंखों में रखो, रास्ते खुद बनते हैं : डीएम
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने तीनों चयनित युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि आकाश और यथार्थ की सफलता, धौरहरा जैसे क्षेत्र के लिए प्रेरणास्त्रोत है. शुभेन्दु, आकाश और यथार्थ की यह श्रृंखला इस बात का प्रमाण है कि सही मार्गदर्शन और संकल्प से कोई भी ऊंचाई पाई जा सकती है. हमने यह कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज में इसलिए रखा ताकि यहीं से अगला यथार्थ, अगला आकाश तैयार हो. छोटे परिवारों की पृष्ठभूमि बाधा नहीं, ऊर्जा बनती है. ईश्वर उतनी ही चुनौती देता है, जितनी शक्ति देता है. उन्होंने छात्रों से कहा, “अपने लक्ष्य को कभी आंखों से ओझल मत होने दीजिए. जब लक्ष्य सामने हो, तो रास्ता भी साथ चलता है.”
अब किताबें नहीं, व्यक्तियों को पढ़ने का समय : एसपी
एसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि सिविल सेवा सिर्फ परीक्षा नहीं, अनुभव की यात्रा है. अब वक्त है किताबों से आगे बढ़कर लोगों और परिस्थितियों को समझने का. ज्ञान तभी सार्थक है जब उसका सही समय पर सही इस्तेमाल हो. सकारात्मक सोच और सीखने की ललक ही आपको उत्कृष्ट अफसर बनाएगी.
भरोसा ही सफलता का पहला कदम : सीडीओ
कार्यक्रम की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताते हुए सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि सिविल सेवा में असली शिक्षा फील्ड से मिलती है. सीखने की ललक और नए कौशल की खोज कभी थमनी नहीं चाहिए. उन्होंने चयनित युवाओं के परिवारों को बधाई देते हुए कहा कि आपने बच्चों पर भरोसा किया, तभी उन्होंने आपका नाम रोशन किया. यही विश्वास हर सपने की नींव है.
गर्व से भीगे पल, सपनों को मिला सम्मान
मंच पर जब मां-बाप की आंखों में चमक थी, और संतानों के कंधों पर शाल…
UPSC जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता अर्जित करने वाले आकाश निगम, यथार्थ और शुभेन्दु को जब विधायक विनोद शंकर अवस्थी, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा और सीडीओ अभिषेक कुमार ने मंच पर शाल ओढ़ाकर, माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया, तो सभागार तालियों की गूंज से गूंज उठा. लेकिन इस समारोह का सबसे आत्मीय दृश्य था उनके माता-पिता की आंखों में छलकता गर्व जो बता रहा था कि यह सिर्फ बच्चों की नहीं, पूरे परिवार की तपस्या की जीत है.
रणनीति ही सफलता की कुंजी है : आकाश निगम
आकाश निगम ने कहा कि समस्याएं सबकी ज़िंदगी में होती हैं, फर्क रणनीति से आता है. UPSC में सफलता सिर्फ मेहनत से नहीं, सही दिशा में मेहनत से मिलती है. अपनी योजना खुद बनाएं, लेकिन दूसरों से सीखने में संकोच न करें. उन्होंने जिला प्रशासन का आभार जताया, जिसने सपनों को सम्मान दिया.
ठान लिया तो असंभव भी संभव है : यथार्थ
यथार्थ दीक्षित ने कहा कि सफलता और असफलता तो जीवन का हिस्सा हैं, लेकिन हमारी मानसिकता ही तय करती है कि हम कहां तक पहुंचेंगे. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर की कृपा, परिवार के आशीर्वाद और मित्रों के सहयोग को दिया. अगर मन में ठान लिया जाए, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं.”
सपना सिर्फ पद का नहीं, परिवर्तन का हो – शुभेन्दु
शुभेन्दु ने कहा कि सिविल सेवा एक नौकरी नहीं, राष्ट्र सेवा की जिम्मेदारी है. संघर्ष और तनाव आएंगे, लेकिन वही आपको परिपक्व बनाएंगे. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को देते हुए युवाओं से कहा कि अपने कौशल को पहचानो, और लक्ष्य को दिल से चुनो. जब मंज़िल अपनी होगी, तो रास्ते खुद बनते जाएंगे.
ठान लिया तो असंभव भी संभव है : यथार्थ
यथार्थ दीक्षित ने कहा कि सफलता और असफलता तो जीवन का हिस्सा हैं, लेकिन हमारी मानसिकता ही तय करती है कि हम कहां तक पहुंचेंगे. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर की कृपा, परिवार के आशीर्वाद और मित्रों के सहयोग को दिया. अगर मन में ठान लिया जाए, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं.”
रणनीति ही सफलता की कुंजी है : आकाश
आकाश निगम ने कहा कि समस्याएं सबकी ज़िंदगी में होती हैं, फर्क रणनीति से आता है. UPSC में सफलता सिर्फ मेहनत से नहीं, सही दिशा में मेहनत से मिलती है. अपनी योजना खुद बनाएं, लेकिन दूसरों से सीखने में संकोच न करें. उन्होंने जिला प्रशासन का आभार जताया, जिसने सपनों को सम्मान दिया.
सपना सिर्फ पद का नहीं, परिवर्तन का हो – शुभेन्दु
शुभेन्दु ने कहा कि सिविल सेवा एक नौकरी नहीं, राष्ट्र सेवा की जिम्मेदारी है. संघर्ष और तनाव आएंगे, लेकिन वही आपको परिपक्व बनाएंगे. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को देते हुए युवाओं से कहा कि अपने कौशल को पहचानो, और लक्ष्य को दिल से चुनो. जब मंज़िल अपनी होगी, तो रास्ते खुद बनते जाएंगे.
/ देवनन्दन श्रीवास्तव
You may also like
IPL 2025 चेन्नई बनाम पंजाब: पंजाब को मैक्सवेल की चोट से झटका, टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला
.क्यूँ रोते हैं कुत्ते? क्या सच में उन्हें दिखता है भूत? जानिए क्या होता है जब कुत्ता रोता है 〥
आईपीयू के एमबीए (डिजास्टर मैनेजमेंट) प्रोग्राम में 31 मई तक आवेदन का अवसर
अभिषेक कुमार गर्ग ने हमीरपुर में संभाला अतिरिक्त उपायुक्त का कार्यभार
एचपीटीडीसी का मुख्यालय अब शिमला से कांगड़ा स्थानांतरित होगा : रघुबीर सिंह बाली