अयोध्या, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शनिवार को राम मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य और अयोध्या के राजा रहे स्वर्गीय विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र को श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद करते हुए कहा , उनका जाना बड़ी क्षति है।उनके आवास पहुंचकर शोकाकुल परिजनों से भेंटकर शोक संवेदना व्यक्त की एवं विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गोलोकवासी पुण्यात्मा की शांति, सद्गति हेतु प्रार्थना की।
श्रद्धांजलि के बाद मीडिया से उन्होंने बातचीत में बिहार की राजनीति को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा, उन्होंने राहुल गांधी के मंच से पीएम मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा – इंडी गठबंधन लगातार भाषाई संयम खो रहा है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और आरजेडी पर उन्होंने संस्कारों को भुलाने का आरोप लगाए ।पीएम मोदी और उनके परिवार के खिलाफ अपशब्द कहने पर उन्होंने कड़ी नाराज़गी जताई । गृहमंत्री अमित शाह को लेकर भी विपक्ष द्वारा की गई टिप्पणियों को उन्होंने अशोभनीय बताया और कहा – ऐसी भाषा को न भारत स्वीकार करेगा और न बिहार के लोग। विपक्ष की बयानबाजी को फ्रस्ट्रेशन का उन्होंने नतीजा बताया। उन्होंने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा और कहा – जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं। संभल हिंसा पर बोले – रिपोर्ट आ चुकी है, कानून के तहत सख्त कार्रवाई होगी। मथुरा के बांके बिहारी कॉरिडोर पर उन्होंने कहा – जैसे अयोध्या व काशी में विकास हुआ, वैसे ही मथुरा की भी नई पहचान होगी ।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like
हनुमान` जी के अलावा ये 7 लोग भी हैं अमर आज भी धरती पर है इनका अस्तित्व एक तो है दैत्यों का राजा
अजमेर के फेमस 'सेवन वंडर्स' पर संकट, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद 17 सितंबर तक हटाने की डेडलाइन
Rajasthan Vidhan Sabha: आज से शुरू हुआ मानसून सत्र, सदन में गूंजेंगे धर्मांतरण और कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दे
टीवी की चमकती सितारा प्रिया मराठे का निधन: उषा नाडकर्णी का भावुक बयान
`मेंढक` वाला दूध: पुराने ज़माने में दूध ताज़ा रखने के लिए लोग करते थे ये अजीब जुगाड़ जानिए 'मेंढक वाले दूध का पूरा किस्सा