फतेहपुर, 23 मई . शुक्रवार को गंगा नदी में स्नान गए दो युवक गहरे पानी में जाने से डूब गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से युवकों के शव बाहर निकाल लिया है.
कौशाम्बी जनपद के करारी थाना क्षेत्र के कस्बा करी मोहल्ला निवासी सिद्दीक अहमद(18) पुत्र मुदास्सिर अहमद व शहज़ेमन(19) पुत्र हबीब अहमद दोनों हथगाम थाना क्षेत्र के मतिमपुर गाँव के समीप स्थित गंगा नदी में शाम करीब 6:30 बजे स्नान करते समय गहरे पानी में जाने से डूब गए. ग्रामीणों द्वारा काफी देर तक युवकों को तलाश करने के बाद फोन कर पुलिस को घटना की सूचना दी गई. घटना की सूचना पीआरबी द्वारा थाने पर दी गयी. सूचना पर पहुँची थाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों के शव बाहर निकाल लिए हैं.
थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार द्विवेदी ने बताया कि गोताखोर की मदद से डूबे हुए युवकों के शव निकाल लिए गये हैं. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
/ देवेन्द्र कुमार
You may also like
सर्दियों में खाने के लिए खतरनाक सब्जियां: जानें कैसे बचें
सोलर एनर्जी में निवेश: जानें तीन प्रमुख कंपनियों के बारे में
रात को सोने से पहले पानी पीने के अद्भुत फायदे
टाटा स्टील के सीनियर ऑफिसर, पत्नी और दो बेटियों का फंदे से लटका मिला शव
सीजफायर को लेकर शशि थरूर ने डोनाल्ड ट्रंप पर कसा तंज, बोले- क्या इसे मध्यस्थता कहते हैं?