मैड्रिड, 15 मई . सैंटियागो बर्नाबेउ स्टेडियम में बुधवार देर रात खेले गए मुकाबले में रियल मैड्रिड ने अंतिम समय में गोल दागकर आरसीडी मल्लोर्का को 2-1 से हराया और बार्सिलोना की ला लीगा खिताब जीतने की उम्मीदों को फिलहाल के लिए टाल दिया.
बार्सिलोना की खिताबी उम्मीदों को लगा विराम
इस जीत के साथ ही मैड्रिड ने अंक तालिका में बार्सिलोना से फासला घटाकर 4 कर दिया है. अब यदि गुरुवार को बार्सिलोना अपने पड़ोसी क्लब एस्पानयोल को हरा देता है, तो वह खिताब अपने नाम कर सकता है. इससे पहले, रविवार को ‘एल क्लासिको’ में बार्सिलोना के हाथों हार झेलने के बाद रियल मैड्रिड के पास यह मुकाबला जीतने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.
वैलजेंट के शुरुआती गोल से पिछड़ा मैड्रिड
मैच की शुरुआत में मल्लोर्का ने आक्रामक अंदाज़ दिखाया और 11वें मिनट में मार्टिन वैलजेंट ने गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी. मैड्रिड की ओर से कई प्रयास हुए, लेकिन मल्लोर्का के गोलकीपर लियो रोमन ने शानदार बचाव करते हुए पहले हाफ में जूड बेलिंघम, किलियन एम्बाप्पे और फेडे वाल्वर्डे को गोल करने से रोके रखा.
एम्बाप्पे और जैकोबो ने पलट दिया मैच
दूसरे हाफ में आखिरकार 68वें मिनट में किलियन एम्बाप्पे ने बेहतरीन फुटवर्क दिखाते हुए तीन डिफेंडरों को छकाया और गेंद को नेट में डालकर स्कोर 1-1 कर दिया. यह इस सीजन में एम्बाप्पे का 40वां गोल था. जब मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था, तभी इंजरी टाइम के 95वें मिनट में 20 वर्षीय डिफेंडर जैकोबो रामोन ने गिरती हुई गेंद को गोलकीपर के ऊपर से नेट में डालकर मैड्रिड को जीत दिला दी.
अनचेलोटी की विदाई से पहले जज्बा दिखा रही है टीम
मैड्रिड के कोच कार्लो अनचेलोटी सीज़न के बाद ब्राज़ील की राष्ट्रीय टीम की कमान संभालने जा रहे हैं. चोटिल खिलाड़ियों के चलते मैड्रिड की टीम इस मैच में विनीसियस जूनियर और रोड्रिगो जैसे खिलाड़ियों के बिना उतरी, लेकिन युवा खिलाड़ियों ने बेहतरीन जज्बा दिखाया. वहीं मल्लोर्का की टीम यूरोपीय टूर्नामेंट में क्वालिफाई करने की दौड़ में बनी हुई है और इस मैच में उसने भी दमदार खेल दिखाया.
अब निगाहें गुरुवार को होने वाले बार्सिलोना बनाम एस्पानयोल मुकाबले पर होंगी, जहां जीत के साथ ही बार्सिलोना अपना 28वां ला लीगा खिताब हासिल कर सकता है.
—————
दुबे
You may also like
बैंगन नहीं करेगा एलर्जी, गोभी से बादी नहीं, 6 सब्जियों को बनाने का तरीका सीख लें, साथ में क्या डालना है?
Opposition To Inclusion Of Bangladeshi Player In Delhi Capitals Team : दिल्ली कैपिटल्स ने बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम में किया शामिल तो होने लगा विरोध, भड़के फैंस
दिल्ली वासियों के लिए खुशखबरी! बसों में सफर करने वालो को अब टिकट की नो टेंशन
जेपी के बायर्स का घर का सपना जल्द होगा पूरा, नोएडा के 10 हजार खरीदारों को मिलेंगे फ्लैट
Municipal elections : चुनाव आयोग ने राज्य सरकार को दिया बड़ा आदेश, सख्त निर्देश जारी