– इंदौर संभाग के खरीदी केन्द्रों में सभी तैयारियां पूर्ण
इंदौर, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh सरकार द्वारा चलायी जा रही भावांतर योजना के अंतर्गत सोयाबीन की खरीदी शुक्रवार, 24 अक्टूबर से प्रारंभ होगी. किसान अपने नजदीकी मण्डी-उपमण्डी में जाकर फसल विक्रय कर सकेंगे. इंदौर संभाग के सभी खरीदी केन्द्रों में सोयाबीन खरीदी को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं.
जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को जानकारी दी गई कि किसानों को भावान्तर का पंजीयन क्रमांक रसीद और अपना आधार कार्ड लेकर जाना अनिवार्य है. खरीदी केन्द्रों पर सोयाबीन खरीदी का कार्य 24 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 15 जनवरी 2026 तक चलेगा. सोयाबीन के लिए एमएसपी प्रति क्विंटल 5328 रुपये घोषित की गई है. योजना के तहत सोयाबीन उत्पादक किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य और बाजार भाव के बीच का अंतर सरकार द्वारा दिया जाएगा. फसल बिक्री के 15 दिन के भीतर भाव में अंतर की राशि सीधे किसानों के बैंक खाते में अंतरित करने का लक्ष्य रखा गया है. योजना के तहत सभी किसानों को पारदर्शी और त्वरित भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा.
इंदौर संभाग के सभी मंडियों और उप मंडियों में तकनीकी एवं मानव संसाधन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. मंडी स्तरीय कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है. प्रवेश गेट और प्रांगण में सीसीटीवी मॉनिटरिंग की व्यवस्था भी की गई है. प्रत्येक खरीदी केन्द्रों में हेल्प डेक्स भी बनाये गये हैं.
भावांतर योजना के तहत इस वर्ष किसानों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी करते हुए अपने रकबे का पंजीयन कराया है. इंदौर संभाग के आठों जिलों में कुल 432 पंजीयन केन्द्रों पर 1,45,188 किसानों ने सोयाबीन भावांतर योजना में अपना पंजीयन कराया है, जिसमें अकेले इंदौर में ही 46,061 किसानों ने पंजीयन कराया है. वहीं इंदौर संभाग के धार जिले में 37,940 किसानों ने पंजीयन कराया है. इसी तरह खण्डवा जिले में 20,001 किसानों ने, बड़वानी जिले में 13,455, खरगोन जिले में 13,364, झाबुआ जिले में 10,478, बुरहानपुर जिले में 2,534 तथा आलीराजपुर जिले में 1,355 किसानों ने पंजीयन करवाया है. किसानों को भावांतर राशि का भुगतान सीधे पंजीकृत बैंक खाते में किया जायेगा.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

जीवित बच्चे देने वाले 'सांप' ने उड़ाई नींद! 'अकेली' रसेल वाइपर ने डिब्बे में 48 सपोलों को दिया जन्म

पंजाब: मोगा में नशा तस्करों की अवैध इमारत पर चला बुलडोजर

सोनी राजदान बर्थडे: 'आहिस्ता-आहिस्ता' से शुरू हुआ बॉलीवुड का सफर शादी के बाद थमा, 62 की उम्र में पूरी की बेटी संग काम की ख्वाहिश

एक चम्मच कपूर का तेल जो आपकी सेहत से जुड़े कई` रोगों को देगा अलविदा पढ़ें खास तरीके और लाभ

नारनौल: राजस्थान के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण करेगी केंद्रीय विवि की टीम




