श्रीनगर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . ज़ादीबल के विधायक तनवीर सादिक ने मंगलवार को श्रीनगर में जल निकायों के आसपास रहने वाले लोगों का मुद्दा उठाया और मांग की कि वंचित निवासियों के पर्यावरण-अनुकूल ढाँचों को अस्तित्व में रहने दिया जाए.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा के शरदकालीन सत्र के दूसरे दिन बोलते हुए उन्होंने इन जल निकायों के पास रहने वाले श्रीनगर निवासियों की दुर्दशा की ओर ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने कहा कि पिछले लगभग 10 वर्षों से अमीर और संपन्न लोगों को जल निकायों के पास होटल और अन्य ढाँचे बनाने की अनुमति दी गई है लेकिन गरीबों की झोपड़ियाँ तोड़ दी जाती हैं. उन्होंने इसे गरीब-विरोधी नीतियों का नाम दिया.
खुशालसर, गिलसर और अंचार जैसे जलाशयों के आसपास झुग्गियों में रहने वाले गरीब परिवार रहते हैं. अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान इन झुग्गियों को हटा दिया जाता है; हालाँकि अगर कोई धनवान व्यक्ति उसी क्षेत्र में होटल बनाना चाहता है तो उसे अनुमति मिल जाती है.
उन्होंने आगे कहा कि अस्थायी पुलों के लिए भी अनुमति नहीं दी जा रही है. विधायक ने मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की.
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
You may also like

गीतांजली और अनंता मेडिकल कॉलेज ने MBBS छात्रों से वसूली ज्यादा फीस, अब ब्याज सहित लौटानी होगी रकम

'भारत ने ICC पर कब्जा कर लिया है' आखिर किसने दिया एपेक्स क्रिकेट बोर्ड को लेकर ऐसा बयान

Bigg Boss 19 LIVE: कुनिका और फरहाना ने खूब काटा बवाल, अशनूर और प्रणित संग हुई गंदी लड़ाई

ईरान पाकिस्तान-अफगानिस्तान संघर्ष खत्म करने के लिए मध्यस्थता को तैयार: पेजेशकियन

काजोल ने शुरू किया था स्नीकर्स-विद-लहंगा का ट्रेंड, चैट शो में मनीष मल्होत्रा ने किया खुलासा





