नैनीताल, 24 अप्रैल . उत्तराखंड में पुलिस कर्मियों की भर्ती संबंधी प्रक्रिया में आयु सीमा में छूट दिए जाने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई अब 7 मई को होगी. 2000 पदों पर भर्ती मामले में सुनवाई होनी थी लेकिन सुनवाई नहीं हो पाई.
न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की कोर्ट में सुनवाई के लिए याचिका सूचीबद्ध थी. मामले के अनुसार चमोली निवासी रोशन सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि पुलिस विभाग में पीएसी, आईआरबी, जिला रिजर्व पुलिस आदि में भर्ती के लिए यूकेएसएसएससी ने 20 अक्तूबर 2024 को विज्ञप्ति जारी की थी. विज्ञप्ति में वर्ष 2021-22 तथा 2022-23 के 450 रिक्त पदों सहित 1550 नए पद शामिल किया थे. भर्ती की चयन प्रक्रिया अभी गतिमान है. याचिका में कहा कि पूर्व में भर्ती प्रक्रिया न होने से अब उनकी उम्र अधिक हो गई है अतः उन्हें भी भर्ती में शामिल किया जाए और इसके लिए आयु सीमा में छूट दी जाए.
—————
/ लता
You may also like
Maranamass और Bazooka का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन: नतीजे और आंकड़े
आपके हाथ की उंगलियों का आकार बताता है कुछ खास बातें ♩
यूपी में हीट वेव का येलो अलर्ट: 72 घंटों बाद आंधी-बारिश लाएगी राहत
Video : GITS Dabok Under Fire for Allegedly Being Built Over Traditional Talab, Raises Environmental and Legal Alarms
पिता को गंवाने वाले बेटे ने बताई पहलगाम हमले की दर्दनाक दास्तां, 'कपड़े खोलकर दिखाओ खतना...'