– लव जिहाद का केस दर्ज
खंडवा, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के खंडवा जिले के हरसूद में बुधवार को अनुसूचित जाति की एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. परिजन का आरोप है कि उनकी बेटी लव जिहाद का शिकार हुई और मुस्लिम लड़के के दबाव में आकर अपनी जान दे दी. घटना से गुस्साए लोगों ने देर शाम को थाने का घेराव कर दिया. लोगों के गुस्से को देखते हुए पुलिस ने अरबाज नाम के शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार,, छनेरा के फोकटपुरा की नेहा (18) पुत्री मुकेश सावनेर को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे. समय पर इलाज नहीं मिला और युवती ने दम तोड़ दिया. परिजन ने समाज के लोगों को एकजुट किया और अस्पताल से शव को ऑटो में रख थाने ले आए. इसके बाद थाने का घेराव करते हुए चक्काजाम कर दिया. हरसूद में बवाल मचाने के बाद मौके पर चार थानों की पुलिस पहुंची. पुलिस फोर्स पहुंचने के बाद भीड़ मौके से तितर-बितर हुई. तब जाकर मामला शांत हुआ.
परिजन का आरोप है कि क्षेत्र में रहने वाला अरबाज शाह नाम का शख्स उनकी बेटी पर शादी के लिए दबाव बना रहा था. वह लंबे समय से उसे प्रताड़ित कर रहा था. बालिग हुई तो शादी के लिए लगातार दबाव बनाने लगा. मंगलवार रात को उसने बेटी के साथ मारपीट भी की.
हरसूद थाना प्रभारी राजकुमार राठौर ने बताया कि युवती के परिजन के बयान अनुसार आरोपी अरबाज शाह के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम सहित एट्रोसिटी एक्ट और आत्महत्या के लिए उकसाने संबंधी धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. आरोपी अरबाज शाह की गिरफ्तारी के लिए जुटी पुलिस को उसकी लोकेशन Maharashtra में मिली है. Maharashtra पुलिस की मदद लेकर आरोपी को पकड़ने के लिए कवायद की जा रही हैं. वहीं थाने से भी एक टीम Maharashtra के लिए रवाना की गई है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

अडानी ने एक दिन में कमाए ₹2,42,07 करोड़, अमीरों की लिस्ट में ऊपर खिसके, अंबानी से घटी दूरी

सुख-शांति और वैवाहिक जीवन में मधुरता के लिए करें शुक्रवार व्रत

Petrol Diesel Price:देश के महानगरों और राजस्थान में आज क्या हैं पेट्रोल डीजल का भाव, अभी जान ले रेट

कुमार विश्वास ने बीवी का हाथ थाम दिखाया टशन, पर बेटी की एक झलक पर अटकी नजर, साड़ी पहनी मां के पीछे छा गईं कुहू

अनन्या पांडे: एक डॉक्टर बनने का सपना और बॉलीवुड में सफलता





