– वायरोलॉजी लैब पुणे से रिपोर्ट आने के बाद ही इन्फेक्शन की हो सकेगी पुष्टि
भोपाल, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के छिंदवाड़ा जिले के परासिया विकासखंड में बीते 15 दिन में किडनी फेल होने से तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि नौ बच्चों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की टीम को जांच के लिए बुलाया है. वहीं, जिला प्रशासन छिंदवाड़ा द्वारा बच्चों में किडनी फेलियर की शिकायतों पर पूरी नजर रखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ए.एन.एम. और आशा कार्यकर्ता के माध्यम से घर-घर जाकर बुखार का सर्वे कराया जा रहा है, जिससे दो दिन से अधिक बुखार की स्थिति में बच्चों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जा सके और इस तरह ही घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और Superintendent of Police अजय पाण्डेय ने बुधवार को परासिया क्षेत्र का दौरा किया और मामले की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों की बैठक लेकर इसकी समीक्षा की जा रही है.
कलेक्टर ने बताया कि परासिया क्षेत्र में केवल तीन ऐसे प्रकरण सामने आए थे, जिनमें एक परासिया लोकल, एक बाघबर्दिया गांव और एक सेठिया गांव का मामला था. दिल्ली और भोपाल की टीमों ने आकर भी क्षेत्र का भ्रमण कर सैंपल लिए हैं. जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा भी प्रभावित बच्चों के सैंपल लेकर वायरोलॉजी लैब पुणे भेजे गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही किसी तरह के वायरल इन्फेक्शन की पुष्टि हो सकेगी.
उन्होंने बताया कि किडनी फेलियर के कई कारण हो सकते हैं. उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि परासिया क्षेत्र में किसी तरह के वायरल इन्फेक्शन या महामारी के फैलने की अपुष्ट खबरों से घबराएं नहीं.
पीड़ित बच्चों के परिजन ने बताया कि बच्चों को शुरुआत में हल्का बुखार और जुकाम की शिकायत हुई. निजी अस्पतालों में सामान्य इलाज के दौरान अचानक पेशाब की मात्रा कम होने और किडनी इन्फेक्शन की समस्या सामने आई. हालत बिगड़ने पर बच्चों को नागपुर रेफर किया गया, जहां 5 साल 8 महीने के अदनान खान, 4 साल के हितांश सोनी और 2 साल की श्रेया यादव की मौत हो गई. अदनान ने 11 सितंबर, हितांश सोनी ने 14 सितंबर को नागपुर के अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा. वहीं, श्रेया की मौत 16 सितंबर को हुई. इसके बाद भोपाल से स्वास्थ्य विभाग की दो सदस्यीय टीम भी परासिया पहुंची और तीन दिन तक इलाके में रहकर जांच की.
परासिया के चिकित्सक डॉ. प्रवीण सोनी ने कहा कि बारिश का मौसम जाने वाला है जबकि सर्दी की शुरुआत हो रही है. ये समय संक्रमण के लिए संवेदनशील होता है. इस दौरान बच्चों में वायरल बुखार और जुकाम आम है, लेकिन अचानक किडनी इन्फेक्शन होना गंभीर मामला है. उन्होंने बताया कि सैंपल लैब भेजे गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारण का पता चलेगा. वहीं, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर अंकित सहलाम ने कहा कि 5 साल तक के बच्चों की स्क्रीनिंग की गई है और सर्वे टीम घर-घर जाकर सैंपल ले रही है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी, BJP प्रवक्ता ने TV पर कहा सीने ने मार दी जाएगी गोली
Pakistan Cry On Post Of PM Modi: ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र कर भारतीय टीम को पीएम मोदी ने बधाई दी तो बिलबिलाने लगे पाकिस्तान के नेता, ऐसे रोए ख्वाजा आसिफ और मोहसिन नकवी
Posters Against Prashant Kishor In Patna : चारा चोर से भी बड़ा चोर…पटना की सड़कों पर प्रशांत किशोर के खिलाफ लगाए गए पोस्टर
जापानी कंपनी से ₹651 करोड़ का ऑर्डर मिलते ही इस कंपनी के शेयर में 5% की रैली, ऑर्डर बुक भी बहुत स्ट्रांग
बिहार को रेल मंत्री की बड़ी सौगात, तीन अमृत भारत, चार पैसेंजर ट्रेनों का शुभारंभ