रांची, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक हुई।
उपायुक्त ने अधिकारियों को त्योहार के दौरान सामूहिक जिम्मेदारी और टीम वर्क के साथ पूरी कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने साफ कहा कि त्योहार के समय किसी भी सरकारी कर्मियों की छुट्टी मंजूर नहीं होगी, क्योंकि लापरवाही से सुरक्षा और जनसुविधा पर असर पड़ सकता है। इसके अलावे उपायुक्त ने पूजा को लेकर विशेष व्हाट्सएप ग्रुप बनाने और सभी विभागों और पूजा समितियों से समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया। साथ ही, सोशल मीडिया की कड़ी निगरानी कर किसी भी स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
बैठक में सिविल सर्जन को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर एंबुलेंस और मेडिकल टीम तैनात करने, ट्रैफिक व्यवस्था के लिए एसडीओ सदर को ट्रैफिक एसपी एवं नगर निगम से समन्वय करने का निर्देश दिया गया। नगर निगम को सड़कों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट दुरुस्ती और सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक सुनिश्चित करने को कहा गया।
अग्निशमन विभाग को सभी पंडालों में सुरक्षा इंतजाम करने और बिजली विभाग को जर्जर तारों और ट्रांसफॉर्मरों की मरम्मत करने का आदेश दिया गया। बैठक में अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था), एसडीओ सदर, रांची नगर निगम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
Rashifal 12 sep 2025: इन राशियों के जातकों के लिए मिला जुला हो सकता हैं दिन, चुनौतियों का करना पड़ सकता हैं सामना, जाने राशिफल
Exynos 2400 प्रोसेसर और 120Hz डिस्प्ले के साथ आया Galaxy S25 FE, देखें फुल डिटेल्स
बिना मारे चूहे इस` तरह भगाएं घर से घर की ही चीजों से दिखेगा रैट किल दवाइयों जैसा असर
राजस्थान का शर्मनाक मामला: अजमेर की युवती को 3 साल तक बनाया शिकार, निकाह से बचने युवक ने कर दिया ऐसा काम
राहुल गांधी 'जनता दरबार' के बाद दिशा बैठक में पहुंचे, सपा के बागी विधायक मनोज पांडेय ने किया बहिष्कार