लंदन, 28 अप्रैल . यमन के नागरिक सुरक्षा संगठन ने आज सुबह टेलीग्राम पर पोस्ट करके दावा किया है कि यमन में रात को हुए अमेरिकी हवाई हमले में सादा प्रांत में प्रवासी हिरासत केंद्र पर कम से कम 68 लोग मारे गए. इस हमले में 47 अन्य लोग घायल हो गए.
अमेरिका के ‘एबीसी न्यूज’ चैनल की रिपोर्ट के अनुसार यमन नागरिक सुरक्षा संगठन ने दावा किया है कि इस केंद्र में करीब 100 अफ्रीकी प्रवासी रह रहे थे. हमले पर अमेरिका ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की. प्रवासियों के केंद्र पर कथित हमले की सूचना से पहले अमेरिकी सेना की सेंट्रल कमांड ने एक बयान में कहा कि यमन में 15 मार्च से ईरान समर्थित हूथी के खिलाफ अभियान तेज किया गया है. उसके 800 से अधिक लक्ष्यों पर हमलाकर सैकड़ों लड़ाकों का सफाया किया गया है. कमांड ने कहा कि अमेरिकी हमलों ने रास ईसा पोर्ट की ईंधन क्षमता को नष्ट कर दिया है.
—————
/ मुकुंद
You may also like
जयमाला में अचानक बाथरूम गई दुल्हन, पीछे-पीछे पहुंचा दूल्हा, नजारा देख फूट-फूटकर रोया, नहीं हो पाई शादी..! ⤙
पार्टी में हुई बहस ने लिया खौफनाक मोड़. दोस्त का कान काटा और चबा गया! ⤙
दूल्हा-दुल्हन ने शादी में आग से किया खतरनाक स्टंट, वीडियो हुआ वायरल
ये सिर्फ तेरा दिया हुआ दर्द है,मैने तुझसे बहुत प्यार किया। लेकिन तूने मुझे कुछ नहीं दिया… सिवा मेरी पीठ में छुरा भोंक कर। तुझे पता चलेंगी, तू भुगतेगी। ⤙
गोरखपुर में दुल्हन ने बेहोश दूल्हे से शादी करने से किया इनकार