फतेहपुर, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बिंदकी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले एक नाबालिग बालक के साथ कुकर्म की घटना प्रकाश में आई है। मामले में गुरुवार को बिंदकी थाना पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना कि जांच शुरू की है। वहीं पुलिस ने पीड़ित बालक को मेडिकल चेकअप के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
बिंदकी कोतवाली के उपनिरीक्षक यशकरण सिंह ने बताया कि थानाक्षेत्र के एक गांव में दाे दिन पूर्व एक 9 वर्षीय बच्चे को गांव के ही तीन लोगों पकड़ लिया और उसे तालाब के पास ले गए। जहां सभी ने मिलकर बालक के साथ अप्राकृतिक लैंगिक अपराध (कुकर्म) किया। बालक ने घर जाकर अपने परिजनों को आपबीती बताई। इस मामले में पीड़ित बालक की मां ने आरोपितों के खिलाफ पुलिस में तहरीर दिया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उपनिरीक्षक ने बताया कि पीड़ित बालक का मेडिकल कराकर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
————-
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like
बाड़मेर: मूसलाधार बारिश के बीच भारतीय सेना ने दासुरिया गांव के 21 ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला
केंद्रीय टीम ने आपदाग्रस्त बसुकेदार में किया निरीक्षण, डीएम ने पुनर्वास व क्षतिपूर्ति के लिए मांगे 1850 करोड़
राज्य में चतुर्थ श्रेणी के 2364 पदों पर शीघ्र होगी भर्ती
डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में मनाया गया हिमालय दिवस
हिमालय देश की आत्मा, संस्कृति और प्रकृति की अनुपम धरोहर: मुख्यमंत्री