परिजनों से बातचीत में सीएम ने प्रो. यूपी सिंह के व्यक्तित्व को याद किया
जनसेवा, शिक्षा, चिकित्सा, व्यवसाय क्षेत्र से जुड़े नामचीन हस्तियों सहित समाज के सभी वर्गों के लोगों ने दी श्रद्धांजलि
गोरखपुर, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष रहे, पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो.यूपी सिंह की स्मृति में गुरुवार शाम गोरखनाथ मंदिर स्थित पर्यटन सुविधा केंद्र परिसर में श्रद्धांजलि अर्पण और ब्रह्मभोज का आयोजन किया गया. इसमें शामिल होने के लिए गोरक्षपीठाधीश्वर एवं Chief Minister योगी आदित्यनाथ भी देर शाम गोरखपुर पहुंचे. गोरखपुर आगमन पर Chief Minister सीधे श्रद्धांजलि अर्पण कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और प्रो. यूपी सिंह के चित्र पर श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए. उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए शिवावतार गुरु गोरखनाथ से प्रार्थना की और स्वर्गीय सिंह के परिजनों के साथ आत्मीय संवाद किया. अनौपचारिक संवाद के दौरान Chief Minister ने प्रो. यूपी सिंह के व्यक्तित्व के विविध आयामों को याद किया और गोरक्षपीठ तथा महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की सेवा के लिए कृतज्ञता व्यक्त की.
गौरतलब है कि प्रो. यूपी सिंह का 27 सितंबर को निधन हो गया था. वह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति थे और वर्ष 2018 से 27 सितंबर को अंतिम सांस लेने तक महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष रहे. अध्यापन कार्य में आने के बाद से ही उनका पूरा जीवन गोरक्षपीठ और महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद को समर्पित रहा. वह उन विरले लोगों में शामिल रहे जिन्हें गोरक्षपीठ के लगातार तीन पीठाधीश्वरों के सानिध्य में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ. सांगठनिक कौशल के धनी प्रो. यूपी सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक और विद्या भारती में भी विविध पद दायित्वों का सकुशल निवर्हन किया था.
प्रो. यूपी सिंह के निधन की सूचना पर सीएम योगी ने 28 सितंबर को भी गोरखपुर आकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी थी. गुरुवार को श्रद्धांजलि अर्पण कार्यक्रम में एक बार फिर उनका आगमन हुआ. दिवंगत प्रो. सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि करने के बाद उन्होंने प्रो. यूपी सिंह के पुत्रगण दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. वीके सिंह, यूपी कॉलेज के आचार्य प्रो. राजीव कृष्ण सिंह और अन्य परिजनों से अपनत्व की भावना से अनौपचारिक संवाद किया. प्रो. सिंह के सेवा, समर्पण और समाज एवं राष्ट्र के प्रति निभाए गए दायित्वों को याद किया.
प्रो. यूपी सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुवार शाम जनसेवा, शिक्षा, चिकित्सा, व्यवसाय क्षेत्र से जुड़े नामचीन हस्तियों सहित समाज के सभी वर्गों के लोगों की बड़ी सहभागिता देखी गई. उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, विधायक फतेह बहादुर सिंह, विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ला, राज्यसभा के पूर्व सदस्य जयप्रकाश निषाद, पूर्व विधायक संत प्रसाद, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, महानगर संयोजक राजेश गुप्ता, महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. के रामचंद्रा रेड्डी, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुरिंदर सिंह, मां विन्ध्यवासिनी विश्वविद्यालय मिर्जापुर की कुलपति प्रो. शोभा गौड़, महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव, राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी, पूर्व महापौर अंजू चौधरी, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. रजनीकांत पांडेय, महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद एवं शिक्षा परिषद से जुड़ी संस्थाओं से गोरख प्रताप सिंह, धर्मेंद्र सिंह, प्रमथ नाथ मिश्र, डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह, रामजन्म सिंह, डॉ. राजेंद्र भारती, डॉ. ओपी सिंह, अरुण प्रताप सिंह, डॉ. सुधीर अग्रवाल, संदीप कुमार, अनिल प्रकाश सिंह, हरेंद्र यादव, खुशी श्रीवास्तव, डॉ. डीएस अजीथा, विश्वविद्यालय के शिक्षकगण प्रो राजवंत राव, प्रो. संजय बैजल, प्रो. विनोद सिंह, प्रो. एनबी सिंह, अखिल Indian विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. राजशरण शाही, उमा श्रीवास्तव वरिष्ठ व्यापारी नेता पुष्पदंत जैन, अरुणेश शाही, राज्य उर्दू अकादमी के निवर्तमान अध्यक्ष चौधरी कैफुलवरा, फूलचंद प्रसाद गुप्त, भरोहिया के प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह, चिकित्सा क्षेत्र से डॉ अवधेश अग्रवाल, डॉ. राजीव श्रीवास्तव, डॉ आरपी त्रिपाठी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक सुभाष जी, पृथ्वीराज सिंह, डॉ महेंद्र अग्रवाल, शेषनाथ सिंह, अजय नारायण, सुरजीत, बैरिस्टर व अनेक पदाधिकारी सहित समाज के विभिन्न वर्गों से बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
You may also like
महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है शतावरी, जानें फायदे
ऑनलाइन चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में दिल्ली पुलिस ने 25 वर्षीय युवक को किया गिरफ्तार
बिग बॉस 19 का नया ट्विस्ट: टास्क में तान्या मित्तल पर पारिवारिक तंज का असर
Happy Karwa Chauth 2025 Wishes in Hindi: इन प्यारभरे संदेशों से दें अपने पार्टनर को दिल से करवा चौथ की शुभकामनाएं
Heart Attack Signs: हार्ट अटैक आने से एक महीने पहले ही चल जाता है पता, इन लक्षणों को नज़रअंदाज़ करना पड़ेगा महंगा