ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा
झांसी, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के झांसी स्थित लहचूरा पुलिस ने एक हृदय विदारक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मासूम के दादा ने ही अपने नाती का 100 रुपये के लिए गला घोंटकर हत्या की थी. पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर बच्चे की हत्या का रहस्य सुलझा दिया.
एसपी ग्रामीण डॉ.अरविन्द कुमार ने बताया कि ग्राम चकारा में 4 अक्टूबर 2025 को 8 वर्षीय बालक मुकेश पुत्र दिनेश अहिरवार अचानक लापता हो गया था. परिवारजन द्वारा जब उसकी काफी तलाश की गई और वह नहीं मिला तो शाम को यूपी-112 पर सूचना दी गई. सूचना पर थाना लहचूरा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस टीम ने जब घर की गहन तलाशी ली तो बालक का शव घर के अंदर भूसे वाले कमरे में छिपा हुआ मिला. शव मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस ने तत्काल फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की बारीकी से जांच कराई. प्रारंभिक जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बच्चे की गला दबाने से हत्या किए जाने की पुष्टि हुई.
पुलिस ने जब परिवारजनों से गहन पूछताछ की तो शक बच्चे के दादा सरमन पुत्र कल्लू (उम्र 50 वर्ष) पर गया. पूछताछ के दौरान आरोपी टूट गया और उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उसने बताया कि उसका नाती उसके जेब से पैसा चुराकर मां को दे देता था. इसके चलते उसकी बहू से अक्सर झगड़े होते थे और इसीलिए वह चाहता था कि बहू घर छोड़कर चली जाए. घटना के दिन बच्चे ने 100 रुपये चोरी करने की बात कही तो उसे गुस्सा आ गया और उसने गला दबाकर अपने ही नाती की हत्या कर दी. इसके बाद शव को भूसे में छिपा दिया ताकि किसी को शक न हो और बकरियां चराने चला गया.
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सरिता मिश्र ने पुलिस टीम के साथ तेजी से कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ धारा 103(1)/238 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
बरेली की घटना की न्यायिक जांच के लिए जनहित याचिका दाखिल
एक आधार पर तलाक अर्जी दाखिल होने के बाद दूसरे आधार को संशोधन अर्जी देकर जोड़ा जा सकता है : हाईकोर्ट
आज का अंक ज्योतिष 8 अक्टूबर 2025 : मूलांक 2 को व्यापार में निवेश से लाभ होगा, मूलांक 5 को हर क्षेत्र में मिलेगी तरक्की, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
Stocks to Buy: आज IGL और DOMS Industries समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के संकेत
Indian Air force Day 2025: कितनी ताकतवर है हमारी भारतीय वायुसेना, 10 पॉइंट में जानिए सबकुछ यहां