मुरादाबाद, 10 मई . यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे 11 मई फिरोजपुर कैंट-पटना जंक्शन आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस और अमृतसर-हावड़ा आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस चलाएगा यह दोनों रेलगाड़ियां मुरादाबाद रेल मंडल से होकर गुजरेंगी.
उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने शनिवार को बताया कि ट्रेन 04634 फिरोजपुर कैंट-पटना आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस 11 मई को फिरोजपुर कैंट से दोपहर 12 बजे चलेगी जो रात्रि 11 बजकर 55 मिनट पर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और 5 मिनट ठहराव के बाद बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ जंक्शन, अयोध्या धाम, जौनपुर, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर होते हुए 12 मई को शाम 5 बजकर 50 मिनट पर पटना जंक्शन पहुंचेगी. यह ट्रेन एक ट्रिप लगाएगी और इसमें स्लीपर व जनरल कोच होंगे.
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि ट्रेन 04636 अमृतसर हावड़ा आरक्षित स्पेशल एक्सप्रेस 11 में को अमृतसर से दोपहर 12 बजे चलेगी जो मुरादाबाद में रात्रि 9 बजकर 30 मिनट पर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और 10 मिनट ठहराव के बाद बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ जंक्शन, रायबरेली, मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, पटना, पटना साहिब, बख्तियारपुर, मोकामा, कियूल, जासीदीह, माधोपुर, आसनसोल, दुर्गापुर, बारधामन होते हुए 12 मई को रात्रि 11 बजकर 30 मिनट पर हावड़ा जंक्शन पहुंचेगी. यह ट्रेन एक ट्रिप लगाएगी और इसमें स्लीपर, जनरल व एसी कोच होंगे.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
Agriculture tips गेहूं के दानों में आएगी चमक, बढ़ जाएगा वजन, पानी डालने के बाद डाले यह तरल खाद, तेजी से होगा विकास, हरा-भरा हो जाएगा खेत⌄ “ > ≁
Healthy Green Food: वजन कम करने के लिए रोजाना इन 4 ग्रीन फूड का करें सेवन. फिर तेजी से पिघल जाएगी चर्बी ˠ
भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव पर अजीत डोभाल से चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने की बात, जानें क्या कहा...
सर्दी का रामबाण इलाज है काली मिर्च, जुकाम-खांसी सहित इन बीमारियों से करती है रक्षा ˠ
Zendaya की शादी का रहस्य: स्टाइलिस्ट Law Roach ने किया खुलासा