रायपुर 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . देशभर में आज साेमवार को दीपावली की धूम दिखाई दे रही है, लेकिन दीपावली के इस सबसे बड़े त्योहार में बारिश का खलल भी पड़ सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि Chhattisgarh के कुछ इलाकों में आज बारिश हो सकती है. Chhattisgarh में ठंड का दौर शुरू हो गया है. राज्य के कई जिलाें में तापमान 15 डिग्री तक पहुंच गया है. सरगुजा संभाग की बात करें ताे यहां ज्यादातर जिलों में तापमान में गिरावट के साथ सुबह के वक्त में धुंध और कोहरे का असर भी दिख रहा है . वहीं आज साेमवार की सुबह से ही राजधानी रायपुर सहित महासमुंद, गरियाबंद, दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, बालाेद जिला में बादल छाए हुए है. सुबह से ही कई इलाकों में गुलाबी ठंड का एहसास होना भी शुरू हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में ठंड की बढ़ोतरी के साथ आज साेमवार काे दीपावली के अवसर पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. —————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
उपराज्यपाल ने लद्दाख में तैनात भारतीय सेना के जवानों के साथ मनाई दिवाली
इस महिला ने शरीर के एक जगह छोड़ कर पूरे` शरीर पर बना दिया टैटो , पहले थी दूध सी सफेद, अब हो गई नीली
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और विदेश मंत्री अनीता आनंद ने दीपावली पर शुभकामनाएं दीं
सुहागरात मनाने को बेताब था दिव्यांग पति, दुल्हन छत से` कूद भागने लगी, लेकिन भगवान ने दी ऐसी सजा..
पोते ने शिफ्ट करवाई दादा की 50 साल पुरानी झोपड़ी,` बोला- आखिरी निशानी को यूं ही नहीं टूटने देता..