अगली ख़बर
Newszop

रक्तदान शिविर में 18 यूनिट रक्त संग्रहित

Send Push

गुमला, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर जिले में निरंतर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में Monday को भरनो प्रखंड में आयोजित रक्तदान शिविर में अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी रही. इस दौरान कुल 18 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया.

भरनो में रक्तदान कैंप में कांग्रेसियों सहित अन्य पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन बीडीओ अरुण कुमार सिंह,प्रमुख पारसनाथ उरांव एवं चिकित्सा प्रभारी डॉ जाहिद अख्तर ने संयुक्त रूप से किया.

बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने ब्लड डोनेशन करने वाले मुखिया के पति कपिल गोप, झामुमो के कार्यकर्ता श्याम उरांव, जेएलकेएम के प्रखंड अध्यक्ष बप्पी उरांव सहित स्वयंसेवकों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा दान कुछ भी नहीं है. आपकी ओर से दिए गए रक्त से किसी मरीज की जान बचाई जा सकती है. राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने ब्लड डोनेशन कर सराहनीय कार्य किया है. इनसे प्रेरित होकर लोग रक्तदान के लिए आगे आयेंगे.

उल्‍लेखनीय कि उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले में 8 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक सभी प्रखंडों में रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. अब तक कामडारा, जारी और गुमला सदर प्रखंडों में शिविर संपन्न हो चुके हैं.

वहीं आगामी शिविर बिशुनपुर (14 अक्टूबर), पालकोट (15 अक्टूबर), सिसई (16 अक्टूबर), चैनपुर (17 अक्टूबर), रायडीह (18 अक्टूबर), बसिया (23 अक्टूबर) और घाघरा (24 अक्टूबर) को आयोजित किए जाएंगे.

उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस जनहितकारी कार्य में आगे आएं. उन्होंने कहा कि सिकल सेल एनीमिया सहित अन्य गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों के लिए रक्त की उपलब्धता बेहद जरूरी है. स्वस्थ नागरिक नियमित रूप से रक्तदान करें, जो पूरी तरह से सुरक्षि‍त है. श‍िव‍िर में कांग्रेस प्रखंड कमिटी के पदाधिकारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.

इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष आशीषनाथ शाहदेव, युवा अध्यक्ष जुगल उरांव, मजीद अंसारी, मीर आरिफ, सिकंदर अंसारी, मुख्तार आलम, प्रेम प्रसाद, कपिल गोप, विक्रम सिंह, अजित सिंह, ब्लड बैंक गुमला और सीएचसी के कर्मी उपस्थित थे.

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें