धमतरी, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से अश्लील प्रस्ताव रखने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एक महिला ने थाना सिटी कोतवाली में आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 11 सितंबर को उसने जीवन दीप समिति में वार्ड आया पद के लिए आवेदन फार्म भरा था. इसके बाद 14 सितंबर को महिला के मोबाइल पर जीवन दीप समिति के वार्ड ब्वाय राहुल इलमकर का फोन आया. उसने महिला को मिलने के लिए बुलाया. अगले दिन जब महिला कार्यालय पहुंची तो आरोपित वार्डब्वाय ने कहा कि वार्ड आया की नौकरी के लिए 30–40 हजार रुपये देने होंगे तथा रुपये के स्थान पर अनैतिक संबंध बनाने का दबाव डाला. महिला ने जब इसका विरोध किया, तो आरोपित ने उसके साथ दुव्यर्वहार किया. 18 सितंबर को भी अस्पताल परिसर में अश्लील हरकतें कीं. पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी सिटी कोतवाली ने जांच की. जांच में तथ्य सत्य पाए जाने पर थाना सिटी कोतवाली में आरोपित युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपित राहुल के मोबाइल को भी जब्त किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित राहुल इलमकर 26 वर्ष निवासी रामपुर वार्ड धमतरी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

बिहार विधानसभा चुनाव : निर्णायक शक्ति बनकर उभरी आधी आबादी, गेम चेंजर बनेंगे 'सीक्रेट वोटर'

हथियार से सैन्य क्षमता तक 'चाइनीज माल', भारत के आगे कितना है पाकिस्तान का डिफेंस बजट? यूं ही नहीं होता है शर्मसार

मेजर जनरल गौरव ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर एनआईएफटी गांधीनगर के विद्यार्थियों को किया प्रेरित

संसद का शीतकालीन सत्र 1 से 19 दिसंबर तक: किरेन रिजिजू

हमें पूरी उम्मीद है बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी : सपा सांसद इकरा हसन




