संभल, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के जिला संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कई राज्याें में विशेष एकीकृत संशोधन (एसआईआर) प्रक्रिया के तहत Bihar में लाखों की संख्या में मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटने का आराेप लगाया है. उन्हाेंने चुनाव आयाेग से निष्पक्ष काम करने की अपील की.
सांसद जियाउर्रहमान बर्क शुक्रवार काे अपने आवास पर एक पत्रकार वार्ता में एसआईआर पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. सांसद बर्क ने कहा कि Uttar Pradesh सहित 12 राज्यों में एसआईआर लागू किया जा रहा है, जिसका समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं. संसद के पिछले मानसून सत्र में भी इस प्रक्रिया के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन हुए थे.
बर्क ने कहा कि देश-प्रदेश के नागरिकों को संविधान के अनुसार दिए गए मतदान के अधिकार को अनुचित तरीके से नहीं काटा जाना चाहिए. उन्होंने इसे लोकतंत्र और संविधान को मजबूत करने के लिए आवश्यक बताया.
सांसद ने कहा कि समाजवादी पार्टी इस मुद्दे पर तैयारी कर रही है. पार्टी ने बूथ लेवल ऑफिसर के साथ-साथ बूथ लेवल एजेंट और पीडीए प्रहरी नियुक्त किए हैं. इनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सपा और विपक्ष के मतदाताओं के नाम अनावश्यक रूप से न काटे जाएं.
बर्क ने चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि पहले से बने हुए वोट फर्जी थे, तो आयोग तब क्या कर रहा था? उन्होंने जोर दिया कि वोट उन्हीं के बनने चाहिए जिनके पास वैध दस्तावेज हैं. सांसद ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष रूप से काम करने की अपील की.
(Udaipur Kiran) / Nitin Sagar
You may also like

Crorepati Tips: 16 महीनों में कमा डाले 20000000 रुपये, 29 साल के युवक ने कैसे बनाई इतनी नेटवर्थ, क्या आप भी कर सकते हैं ऐसा?

मीन मासिक राशिफल नवंबर 2025 : खट्टे-मीठे रहेंगे अनुभव, धैर्य से मिलेगा लाभ

गजब हाल! पहले मातहतों पर लिखी रपट, फिर पुलिस अफसरों ने ही मांगी रिश्वत, गाजियाबाद से हैरान कर देने वाला मामला

मुसलमानों को कमजोर करने का एजेंडा...जम्मू-कश्मीर में सरकारी नौकरी से 2 टीचर्स बर्खास्त, जानिए क्यों गरमाई सियासत

FD पर सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले बैंक! अभी जानें कहां मिलेगा बंपर रिटर्न




