– उच्च शिक्षा मंत्री परमार ने दी बधाई
भोपाल, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . President द्रौपदी मुर्मू ने Monday को नई दिल्ली स्थित President भवन में Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल के उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान भोपाल की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई की स्वयंसेवक आयुषी सिन्हा एवं बरकतुल्ला विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र सौमित दुबे को “राष्ट्रीय सेवा योजना का सर्वोच्च पुरस्कार” प्रदान किया. दोनों विद्यार्थियों को यह पुरस्कार सत्र 2022-23 में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया है.
Madhya Pradesh के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार ने दोनों विद्यार्थियों को “राष्ट्रीय सेवा योजना का सर्वोच्च पुरस्कार” प्राप्त होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना भारत की अस्मिता एवं सामर्थ्य को प्रभावी रूप से विश्वमंच पर परिलक्षित करने का आन्दोलन है. राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य संवेदनशील एवं समाजसेवा भावी श्रेष्ठ नागरिक निर्माण करना है. छात्रा आयुषी एवं छात्र सौमित की यह उपलब्धि न केवल प्रदेश के लिए गौरव का विषय है बल्कि यह सभी स्वयंसेवकों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
स्वदेशी को अपनाने से मजबूत होगी देश की अर्थव्यवस्था : प्रकाश पाल
आकाशदीप से जगमगाया असि घाट,शहीदों और पहलगांव में मारे गए पर्यटकों को दी गई श्रद्धांजलि
अभी अभीः हिमाचल में बड़ा हादसाः बस के ऊपर गिरा पहाड-18 लोगों की मौत
हरियाणा में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका! WCD में 479 पदों पर भर्ती, 24 अक्टूबर तक करें आवेदन
“गौतम ने जानबूझकर विराट, रोहित और अश्विन का करियर खत्म किया” भारतीय खिलाड़ी ने लगाया गंभीर पर खुला आरोप