थैंक यू नेचर अभियान को जिला प्रशासन कर रहा सहयोग: ग्राम प्रधान
उत्तरकाशी, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पंचायती राज और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त प्रयास से चल रहे थैंक यू नेचर अभियान को अब जिला प्रशासन का सहयोग भी मिल गया है. गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम झाला में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया.
ग्राम झाला में खंड विकास अधिकारी के निर्देश पर गांव में कचरा गाड़ी और सफाई कर्मियों की व्यवस्था की गई. नगर पंचायत के कर्मचारियों भी इस अभियान में भागीदारी की है. गांव से एकत्र प्लास्टिक कचरे को रिसाइक्लिंग सेंटर भेजा गया है.
ग्राम प्रधान अभिषेक रौतेला ने बताया कि थैंक यू नेचर अभियान अब जनसहभागिता का प्रतीक बन चुका है. जब प्रशासन, पंचायत और जनता एकजुट होकर कार्य करती है, तो बदलाव स्वतः संभव हो जाता है. रौतेला ने बताया कि उन्होंने जिलाधिकारी से ग्राम झाला को ‘मॉडल विलेज’ के रूप में विकसित करने का अनुरोध किया है, जिस पर जिलाधिकारी ने सकारात्मक से प्रतिक्रिया देते हुए मास्टरप्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं. ग्राम प्रधान ने कहा कि जिला प्रशासन के समर्थन से अभियान को नई ऊर्जा मिली है. शीघ्र ही ग्राम झाला को स्वच्छता मॉडल गांव के रूप में विकसित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like
एशिया कप जीतने के बाद पत्नी संग महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे सूर्यकुमार यादव, यूं महाकाल की भक्ति में हुए लीन
बिहार चुनाव : जीरादेई की धरती पर फिर सियासी जंग, राजेंद्र प्रसाद से शहाबुद्दीन तक…
बिहार चुनाव: लालगंज सीट पर बाहुबल, जातीय समीकरण और विकास का टकराव
केएम विश्वविद्यालय में हुआ आईकेएस पर अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार
प्रेमानंद महाराज ने दिए भक्तों को दर्शन, खुशी से झूमें भक्त, लगाये राधा नाम के जयकारें