नवादा, 27 मई . पुलिस ने मंगलवार को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के पैंगरी गांव के बधार स्थित एक कमरे से पांच साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. जबकि पुलिस के आने की भनक लगते ही पांच-छह साइबर अपराधी भागने में सफल रहा.
गिरफ्तार साइबर अपराधी की पहचान पैंगरी निवासी राजेन्द्र पासवान के पुत्र दीपक कुमार,राजु सिंह उर्फ राजु राम के पुत्र रंजय सिंह व नीतीश कुमार,नरेश सिंह उर्फ नरेश राम के पुत्र पप्पू राम एवं देवनंदन राम के पुत्र रवि कुमार के रूप में की गई. इस बाबत मंगलवार को ही पकरीबरावां एसडीपीओ महेश कुमार चौधरी ने थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से दो एण्ड्रॉयड मोवाइल व कस्टमर डाटा से भरा एक कॉपी को जब्त किया गया.
गिरफ्तार साइबर अपराधी ने पुलिसिया पूछताछ में बताया कि अल-अखैर ईस्लामिक फाइनेंस बैंक से लोन दिलाने के नाम पर भोलेभाले लोगों को अपना शिकार बनाकर ठगी करने का कार्य करता हूं. साइबर ठग के पास से जब्त मोबाइल में भी ठगी करने का ठोस सबूत प्राप्त हुआ है. वहीं गिरफ्तार साइबर अपराधी के निशानदेही पर फरार होनेवाले पांच और साइबर अपराधी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.
—————
/ संजय कुमार सुमन
You may also like
मुख्यमंत्री साय आज अधिकारियाें के साथ समीक्षा बैठक में समाधान शिवराें की लेंगे जानकारी
आईपीएलः पहले क्वालीफ़ायर में पंजाब के सामने बेंगलुरु, दिग्वेश राठी 'मांकडिंग' से फिर आए चर्चा में
सुक्खू सरकार का बड़ा एक्शन, डीजीपी-एसीएस (गृह)-एसपी शिमला को छुट्टी पर भेजा
जून में बरसेगा आसमानी कहर? मौसम विभाग की चेतावनी, मई की बारिश तो बस एक झलक
IPL 2025 Playoffs Schedule: जानें कब, कहां और किन टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे?