Prayagraj, 04 नवम्बर (Udaipur Kiran) . शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में मंगलवार को Prayagraj विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ऋषिराज ने माघ मेला अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार मेला प्राधिकरण कार्यालय में ग्रहण किया.
उन्होंने सर्वप्रथम सभी सम्बंधित अधिकारियों से माघ मेला 2026 के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों की जानकारी ली. जिस पर उन्हें अवगत कराया गया कि अब तक लगभग 70 से 80 प्रतिशत टेंडर आमन्त्रित किए जा चुके हैं तथा जिन स्थानों पर बाढ़ का पानी घटा है वहां लेवलिंग का कार्य भी तीव्रता से कराया जा रहा है.
अधिकारियों से औपचारिक भेंट के उपरांत उन्होंने मेला कार्यालय परिसर का निरीक्षण करते हुए विभिन्न पटलों पर हो रहे कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने आईट्रिपलसी का भी निरीक्षण किया तथा उसका प्रयोग माघ मेले के दौरान मेला क्षेत्र एवं शहर में भीड़ प्रबंधन एवं सर्विलांस के लिए कैसे किया जाता है इसके बारे में भी जानकारी ली.
तत्पश्चात् उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों के साथ माघ मेला क्षेत्र का भ्रमण करते हुए संगम नोज, झूंसी एवं छतनाग के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया. उन्होंने उन सभी स्थानों पर भूमि की लेवलिंग के कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए जहां जहां भी पांटून पुल बनाने के कार्यों को प्रारम्भ किया जा सकता है उसे शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग, Uttar Pradesh पावर कॉर्पोरेशन, सिंचाई विभाग, जल निगम, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य सम्बंधित उपस्थित विभागीय अधिकारियों से सभी कार्यों को शीघ्रता से कराने के निर्देश भी दिए.
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like

बिहार: दरभंगा के बाल सुधार गृह में गार्ड पर हमला करके फरार हुए 12 बाल कैदी, पांच पकड़े गए

पलामू टाइगर रिजर्व में जंगली हाथी की मौत

घोला में रातों-रात तोड़ा गया माकपा कार्यालय, इलाके में हड़कंप

स्कूल बंक मारकर पिकनिक मनाने पहुंचीं दो लड़कियां, भदभदा फॉल्स में डूबीं, मौत के बाद भागी सहेलियां

'कांग्रेस ने हरियाणा मतदाता सूची पर कोई आपत्ति दर्ज नहीं की', राहुल गांधी के 'हाइड्रोजन बम' पर चुनाव आयोग के सूत्रों का जवाब




