भागलपुर, 27 मई . भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा को मंगलवार को न्यायालय से बड़ी राहत मिली है. चुनाव के दौरान सरकारी कार्य में बाधा डालने और ईवीएम से छेड़-छाड़ के मामले में न्यायालय ने उन्हें बरी कर दिया है.
मामला वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान का है, जब इशाकचक थाना क्षेत्र में एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान विधायक अजीत शर्मा और उनके समर्थकों पर सरकारी काम में बाधा डालने और चुनावी प्रक्रिया में हस्तक्षेप का आरोप लगा था. दंडाधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था.
मामले की सुनवाई भागलपुर के एडीजे-3 दीपक कुमार की अदालत में चल रही थी. आज अदालत ने साक्ष्य के अभाव में विधायक अजीत शर्मा और उनके समर्थकों को रिहा कर दिया. इस फैसले को कांग्रेस खेमे में बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है. अजीत शर्मा फिलहाल भागलपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
कोरोना का बढ़ने लगा प्रकोप! पटना में डॉक्टर-नर्स समेत 6 लोग पाए गए संक्रमित, नोएडा में 4 नए केस दर्ज
तीनों सेनाओं के कमांडरों को मिले अनुशासनात्मक अधिकार
राष्ट्रपति भवन में दो दिवसीय साहित्य सम्मेलन का आयोजन
शमीमा जहां ने ली गुवाहाटी हाई कोर्ट की अतिरिक्त न्यायाधीश की शपथ
मुख्यमंत्री ने 6 लेन शेरपुर-दिघवारा गंगा पुल का किया निरीक्षण, निर्माण कार्यों में जेती लाने का दिया निर्देश