जयपुर, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की बाड़मेर टीम ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना सरवाना जिला जालोर में तैनात पुलिस हेड कांस्टेबल भंवरलाल को पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार यह रिश्वत आरोपी पुलिस हेड कांस्टेबल ने परिवादी एवं अन्य के विरुद्ध थाने में दर्ज प्रकरण की एफआईआर में नामजद आरोपियों के अलावा दो से अधिक अन्य सह-आरोपियों को प्रकरण में आरोपी नहीं बनाने व मुकदमे में सहयोग करने की एवज में मांगी थी। जिस पर एसीबी की टीम ने पुलिस थाना सरवाना के परिसर में स्थित पुलिस हेड कांस्टेबल के अपने स्वयं के राजकीय आवास से रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पुलिस (प्रभार महानिदेशक) स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी की बाड़मेर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उनके मुवक्किल एवं उनके अन्य परिजनों के विरूद्ध पुलिस थाना सरवाना में दर्ज मामले में पुलिस हेड कांस्टेबल भंवरलाल आरोपी अनुसंधान अधिकारी है। जो नामजद आरोपियों के अलावा दो से अधिक अन्य सह-आरोपियों को प्रकरण में आरोपी नहीं बनाने व मुकदमे में सहयोग करने की एवज में पचास हजार रुपये की रिश्वत मांगी है।
जिस पर एसीबी बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पुलिस हेड कांस्टेबल भंवरलाल को पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया हैं।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
कहीं आप खड़े होकर पानी तो नहीं पी रहे हैं तो हो जाएं सावधान
Pregnancy Tips- गर्भावस्था के दौरान भूलकर भी नहीं करना चाहिए इन चीजों का सेवन, जानिए इनके बारे में
Pitru Paksha- पितृपक्ष के दौरान भूलकर भी नहीं खानी चाहिए ये चीजें, जानिए इनके बारे में
क्या सच में` 6 महीने सोता था कुंभकरण? इस रिसर्च पेपर ने बदल दी पूरी कहानी… जानिए वो साइंटिफिक प्रूफ्स जो रामायण को सच साबित करते हैं
कान में कनखजूरा घुसने पर तुरंत क्या करें: योग गुरु कैलाश बिश्नोई की सलाह