जयपुर, 27 मई . ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन की की ओर से रविवार को पाठक पर्व आयोजित किया जाएगा. इसमे दो पुस्तकों का लोकार्पण होगा और साथ ही स्वतंत्रता संग्राम के पुरोधा कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी की प्रसिद्ध पुस्तक ’पिलिग्रिमेज टू फ्रीडम’ पर चर्चा की जाएगी. यह आयोजन झालाना संस्थानिक क्षेत्र स्थित राजस्थान प्रौढ़ शिक्षण समिति के सेमिनार हॉल में प्रातः 10.30 बजे होगा.
पुस्तकों के अध्ययन और पाठकों की भागीदारी बढ़ाने वाले इस पर्व में दो पुस्तकों ’निज मन मुकुर सुधारि’ और ’वाग्मिता’ का विमोचन होगा. यह दोनों ही कविता संग्रह है. पहला कविता संग्रह कमल किशोर पिपलवा और दूसरा कविता संग्रह कविता शर्मा द्वारा लिखित है. ’पिलिग्रिमेज टू फ्रीडम’ पर वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र बोड़ा अपने विचार व्यक्त करेंगे. इस पुस्तक में देश के स्वतंत्रता संग्राम की महत्वपूर्ण घटनाओं और नेताओं के विचार शामिल है. इसमे भारतीय संविधान के निर्माण प्रक्रिया की भी जानकारी है.
ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन के प्रमोद शर्मा ने बताया कि पाठक पर्व का उद्देश्य पुस्तकीय संस्कृति को बढ़ावा देना है. पाठक अपनी पसंदीदा पुस्तकों पर चर्चा करें और अपने विचार व्यक्त करें ताकि लोग पुस्तक पुस्तकों को पढ़ने के लिए प्रेरित हो.
—————
You may also like
टाटा समूह के इस मल्टीबैगर स्टॉक की तेजी से उपर जाने की है उम्मीद, 5 साल में 780% की तेजी...
झारखंड दौरे पर 16वां वित्त आयोग, राज्य की वित्तीय स्थिति का करेगा आकलन
पीएम मोदी ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के लोगों को नई परियोजनाओं की मंजूरी पर बधाई दी
स्कूल के समय मोबाइल पर रोक, बच्चों पर फोकस से रिजल्ट अच्छे आए : मदन दिलावर
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का सनम तेरी कसम की अभिनेत्री मावरा होकेन के साथ का Video हुआ Viral, आप भी देख लें...