Next Story
Newszop

भारतीय सेना की कामयाबी के लिए नाहन में यज्ञ का आयोजन

Send Push

नाहन, 09 मई . ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए सफलता पूर्वक पाकिस्तान में आतंकी ठिकानो को खत्म कर दिया है. भारत की इस कामयाबी से पाकिस्तान ने देश के 15 शहरों पर हमला करने का प्रयास किया जिसे हमारी सेना ने विफल कर दिया. सेना की इस कामयाबी पर और भारतीय सेना की सुरक्षा एवं सफलता के लिए आज नाहन के ऐतिहासिक माता कालीस्थान मंदिर में शाज एक यज्ञ का आयोजन किया गया. इसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल की अगुआई में बड़ी संख्या में लोगो ने यज्ञ व हवन में भाग लेकर देश की सुरक्षा, सेना की सफलता की प्रार्थना की गयी.

इस अवसर पर डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि देश व हमारी सेना की सफलता को लेकर यह यज्ञ हो रहा है ताकि देश को विजयश्री प्राप्त हो. भारतीय सेना ने अदम्य साहस से ऑपरेशन सिंदूर कामयाब किया और अब पाकिस्तान के जवाबी हमलों का भी मुहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. यह विजय श्री यज्ञ देश की सेना की सफलता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफलता के लिए किया जा रहा है. आज देश के 140 करोड़ लोग देश के साथ खड़े हैं और देवी देवताओं के आशीर्वाद भी साथ हो इसके लिए यह आयोजन किया गया है.

—————

/ जितेंद्र ठाकुर

Loving Newspoint? Download the app now