देहरादून, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . आज पूर्व Chief Minister हरीश रावत ने अपनी उत्तराखडियत के एजेण्डे के तहत अपने आवास पर गुड़ की चाय, पिडांलु व आलू के डुबके की दावत दे Uttarakhand राज्य स्थापना पर रजत जंयती समारोह को मनाया.
आज की खासियत यह थी कि उन्होने प्रदेश के विभिन्न जिलो से आये हुए सामाजिक समूहों से जड़े लोगो से ओपन हाऊस (खुली बहस) के माध्यम से लोगों से सवाल किए कि भाजपा सरकार क्यों जानी चाहिए और कांग्रेस की सत्ता में ंवापसी क्यों होनी चाहिए और ऐसा हमें क्या करना चाहिए कि हम 2027 मे कांग्रेस की सरकार हम बना सकें. उपस्थित लोगों ने कई महत्वपूर्ण सुझाव के साथ-साथ पार्टी की कई कमियों को भी खुले मन से इंगित किया.
कांग्रेस की पंडित नारायण दत्त व हरीश रावत की सरकार के समय में की गई छोटी-छोटी पहल, छोटी-छोटी योजनाओं के माध्यम से किए गए विकास कार्यों की बात की गई. यह भी सवाल आया कि राज्य एक लाख पांच हजार करोड़ के कर्ज में डुबा हुआ है. आखिर यह पैसा कहां जा रहा है.
गैरसैंण राजधानी, शिक्षा, बेहाल होती स्वास्थ्य सेवाए, मूल निवास, भू-कानून, बेराजगारी, महंगाई, वोट चोरी, चुनाव आयोग द्वारा घोषित एसआईआर, राज्य का परिसीमन, बढ़ता पलायन, भ्रष्टाचार, लूट-झूट आदि सहित लगभग 41 बिन्दुओं के महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त हुए. पूर्व Chief Minister हरीश रावत ने कार्यक्रम के अंत में कहा कि यह तमाम सुझाव जो आज आपने हमें दिए हैं. हम उन्हे कांग्रेस पार्टी के 2027 के घोषणा पत्र म सम्मलित करेगें व इस बीच हम ऐसी छोटी-छोटी गोष्टीयॉ व चौपाल लगाकर घोषणा पत्र के लिए जनता के सुझाव भी प्राप्त करेंगे.
गैरसैंण को राजधानी के साथ-साथ जनता द्वारा प्राप्त तमाम महत्वपूर्ण सुझावों को 2027 के चुनाव घोषणा पत्र मे सम्मलित कर चुनाव मैदान में जाएंगे. वहीं पूर्व Chief Minister हरीश रावत ने वर्ल्ड women's cricket टीम की बेटी स्नेह राणा को उनके माता पिता को भी बधाई दी गई.
इस अवसर पर उत्तराखण्ड़ आन्दोलनकारी मंच से प्रदीप कुकरेती, महेन्द्र सिंह नेगी गुरुजी, आनंद रावत, शीशपाल बिष्ट, अनुज कपूर, नीरज त्यागी, मंगू भाई, नरेन्द्र सेठी, ओम प्रकाश सती बब्बन, अभिनव थापर, मोहन काला, इतात खान, रितेश जोशी, प्रशांत खंडूरी, उमेद बरगली, हेमा पुरोहित, आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा, नजमा खान, पुष्पा पंवार, निधि नेगी, परिणिता बड़ोनी, मोहन रावत, संजय शर्मा, गरिमा दासौनी, मनोज नौटियाल, कर्मचारी संगठन के कर्मराम, मुनीर आलम, हरि भटट्, हरीश सिसोली, बलजीत सिंह, सुलेमान, गोपाल बम, सुशील राठी, शिवानी थपलियाल, मुस्तफा, सुरेन्द्र रांगण आदि मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
You may also like

Linking PAN with Aadhaar card: 31 दिसंबर तक नहीं किया यह काम तो बेकार हो जाएगा पैन कार्ड, एक्टिव रखने के लिए तुरंत फॉलो करें ये टिप्स

दुनिया के सबसे 'सेक्सी पुरुष' जोनाथन बेली को डेट पर पसंद है पार्टनर संग ये सब करना, नहीं बताया बॉयफ्रेंड का नाम

जानिए कौन है ब्राज़ीलियाई मॉडल, जिसका जिक्र राहुल गांधी ने अपनी 'हाइड्रोजन बम' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया

भूकंप से कराह रहे अफगानिस्तान में जमकर मदद भेज रहा भारत, दिल जीतने के लिए चीन से जबरदस्त 'लड़ाई', पाकिस्तानी गायब!

बिहार चुनाव: डीजीपी ने वोटरों से निडरता से हथियार की तरह मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की





