धमतरी, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . धमतरी जिले के नगर पालिका कुरुद को विकास की नई राह पर अग्रसर कुरूद विधानसभा को पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय चंद्राकर के प्रयासों से नपा कुरुद में नर्सिंग कालेज की स्थापना को मंजूरी मिली है. Chhattisgarh शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कुरुद में नवीन नर्सिंग महाविद्यालय भवन निर्माण के लिए 8.68 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है. यह निर्णय क्षेत्र की शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. विधायक अजय चंद्राकर ने Saturday काे कहा कि Chief Minister विष्णुदेव साहू और स्वास्थ्य मंत्री श्याम Biharी जायसवाल के मार्गदर्शन में यह ऐतिहासिक निर्णय संभव हुआ है. कुरुद को एजुकेशन, हेल्थ और डेवलपमेंट हब के रूप में विकसित करना है. लगभग आठ करोड़ 68 लाख रुपये की लागत से बनने वाला यह नर्सिंग कालेज स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और सेवा का नया मार्ग खोलेगा. इससे क्षेत्र में आवास, परिवहन, भोजनालय और अन्य व्यवसायिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी. ज्योति भानु चंद्राकर ने कहा कि अजय चंद्राकर ने विकास को केवल सड़क और भवनों तक सीमित नहीं रखा, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता तक पहुंचाया है. नर्सिंग कालेज उनकी दूरदर्शी सोच का परिणाम है, जो क्षेत्र में आर्थिक और मानवीय प्रगति का नया केंद्र बनेगा.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है दिल्ली पुलिस, डबल एनकाउंटर में 4 कुख्यात अपराधियों को दबोचा

Russian Oil Cuts: भारत के हाथ से ये 'खजाना' छिन जाने का डर... अमेरिका और चीन कहीं मिलकर सेट न कर दें फील्डिंग?

SUV सेगमेंट में बड़ा धमाका! 10 नई कॉम्पैक्ट SUV होंगी लॉन्च, पेट्रोल, EV और हाइब्रिड सब कुछ

जब औरंगज़ेब ने की मुग़ल साम्राज्य के पतन की भविष्यवाणी - विवेचना

Shoe Throwing Incident In Supreme Court: वकील राकेश किशोर के खिलाफ अवमानना मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, सीजेआई गवई की तरफ जूता उछालने का है आरोप





