भोपाल, 04 मई . मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हिंदू लड़कियों से दुष्कर्म और वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने के प्रकरण की जांच के लिए भोपाल पहुंची राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने पुलिस की अब तक की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. रविवार को इस टीम ने विशेष जांच दल (एसआइटी) के अधिकारियों को तलब करके अब तक हुईं एफआईआर, उनकी जांच व कार्रवाई की स्थिति जानी. एक पीड़ित छात्रा से मुलाकात करके उसके बयान दर्ज किए.
झारखंड की पूर्व डीजीपी निर्मल कौर के नेतृत्व वाली इस तीन सदस्यीय आयोग की जांच टीम ने अधिकारियों से पूछा कि इस प्रकरण में गिरोह सामने आने के बाद भी संगठित अपराध की धारा क्यों नहीं लगाई गई. टीम ने इस गिरोह को फंडिंग (वित्तीय मदद) मुहैया कराने वालों की भी जांच करने के लिए कहा है.
टीम के सदस्यों ने अधिकारियों और पीड़िता से बातचीत के बाद पाया कि हिंदू युवतियों को निशाना बनाकर उन्हें सुनियोजित ढंग से फंसाया गया. उनसे दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया गया. जांच के बाद टीम के सदस्यों ने मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. इसमें टीम के सदस्यों ने निर्देश दिए कि पूरा गिरोह संगठित रूप से काम कर रहा था. ऐसे में उन पर संगठित अपराध की धाराएं बढ़ाई जानी चाहिए.
आयोग की जांच टीम के सदस्यों ने कहा कि कहा कि सभी आरोपितोंं की पृष्ठभूमि आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है. ऐसे में उनके पास महंगी बाइक, कार, किराए पर कई जगह लिए कमरे और रोजाना क्लब में ले जाने के रुपये कहीं से तो आए. इससे साफ होता है कि उन्हें किसी ने फंडिंग की है. पुलिस को आरोपियों को किसी की ओर से वित्तीय मदद पहुंचाने की संभावना की भी जांच बारीकी से करनी चाहिए, ताकि उन्हें आर्थिक रूप से सहयोग करने वालों को भी बेनकाब किया जा सके. फंडिंग करने वालों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्हें अपराध में सहयोगी माना जाना चाहिए.
सोमवार को तीन पीड़िताओं के बयान दर्ज करेगी टीम
सोमवार को टीम के सदस्य तीन पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज करेंगे. इसके साथ ही वे टीआइटी कॉलेज व क्लब 90 में भी जाएंगे, जहां आरोपियों ने छात्राओं को निशाना बनाया. टीम के सदस्यों ने रविवार को बागसेवनिया थाना प्रभारी व अशोका गार्डन थाना प्रभारी को बुलाया. उनसे तथ्य समझने के बाद कहा कि पुलिस को टीआइटी कॉलेज की भी जांच करनी चाहिए. यहां की छात्राओं को आरोपियों ने झांसे में लिया. वहां देखना होगा कि क्या वहां महिला सुरक्षा संबंधी गाइडलाइन का पालन किया गया या नहीं. क्लब 90 की क्या भूमिका थी. यदि वहां सुनियोजित रूप से पूरा प्रकरण चल रहा था तो उसको भी कार्रवाई में शामिल करना चाहिए.
भोपाल दुष्कर्म कांड में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग भी सक्रिय हो गया है. आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने बताया कि तीन पीड़ित लड़कियों ने आयोग से संपर्क किया है. इसके आधार पर आयोग ने भोपाल पुलिस को नोटिस भेजकर दो सप्ताह के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है. कानूनगो ने कहा कि इस मामले में पीड़ित लड़कियों की संख्या अधिक भी हो सकती है. आयोग की एक टीम जल्द ही भोपाल जाकर मामले की जांच करेगी.
तोमर
You may also like
शराब पीकर सोई लड़की, आधी रात को नींद खुली तो बिस्तर पर जो दिखा हालत हो गई खराब▫ 〥
इंदौर में शादी की पहली रात पर बहू को मिली प्रताड़ना, मामला अदालत में पहुंचा
आगरा में चाची ने भतीजे की हत्या की, करंट लगाकर जान ली
दुर्घटना के बाद शेरों से घिरे पति-पत्नी की खौफनाक कहानी
चलती बस में युवक-युवती की अश्लील हरकत का वीडियो हुआ वायरल