अगली ख़बर
Newszop

पुलिस अधीक्षक उत्तरी ज्ञानेन्द्र ने संभाला पदभार, बोले—फरियादियों को न्याय दिलाना पहली प्राथमिकता*

Send Push

गोरखपुर, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के गोरखपुर में Superintendent of Police उत्तरी के पद पर तैनात किए गए मृदुभाषी एवं कर्मठ पीपीएस अधिकारी ज्ञानेन्द्र ने बुधवार को अपने कार्यालय में विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया. जैसे ही उन्होंने गोरखपुर पुलिस कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को सुदृढ़ रखना, अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण करना तथा आम जनता को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

पीपीएस अधिकारी ज्ञानेन्द्र 1999 बैच के अधिकारी हैं. अब तक उन्होंने कई जनपदों में अपनी कार्यकुशलता और जनसंपर्क के लिए सराहना प्राप्त की है. उन्होंने इलाहाबाद, गाजीपुर, बांदा, वाराणसी ,जौनपुर ,मथुरा, एसटीएफ, इटावा जैसे जनपदों में विभिन्न पदों पर उल्लेखनीय कार्य किया है. इसके बाद वे गाजीपुर में एसपी सिटी के रूप में कार्यरत थे, जहाँ उनके नेतृत्व में कई महत्वपूर्ण अपराधों का खुलासा हुआ. अब गोरखपुर में Superintendent of Police उत्तरी के रूप में उन्होंने जिम्मेदारी संभाली है.

मूल रूप से बलिया जिले के निवासी ज्ञानेन्द्र अपने सहज और संवेदनशील स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि गोरखपुर जैसे महत्वपूर्ण जनपद में सेवा करने का अवसर पाकर वे गर्व महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तरी क्षेत्र के किसी भी थाने पर आने वाले फरियादी को किसी भी प्रकार की बेवजह परेशानी नहीं होगी. सभी थानों को स्पष्ट निर्देश दिए जाएंगे कि हर शिकायत का समयबद्ध और निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित किया जाए.

उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के साथ-साथ पुलिस की कार्यशैली को पारदर्शी और जनहितकारी बनाना उनका उद्देश्य रहेगा. रात्रि गश्त, बीट व्यवस्था और थानों की नियमित समीक्षा के माध्यम से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा. साथ ही जनता के साथ बेहतर संवाद स्थापित कर पुलिस और नागरिकों के बीच विश्वास का माहौल बनाया जाएगा.

पदभार ग्रहण के दौरान Superintendent of Police अपराध सुधीर जायसवाल अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे. सभी ने नए एसपी नॉर्थ को शुभकामनाएं दी. क्षेत्र की कानून व्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लिया.

—————

(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें