भोपाल, 28 अप्रैल . मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में 10 मई 2025 को वर्ष 2025 की द्वितीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन एवं लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार वाहनों को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को जिला न्यायालय भोपाल से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया.
प्रचार वाहनों द्वारा नेशनल लोक अदालत की जिंगल्स एवं फ्लेक्स बैनर के माध्यम से नेशनल लोक अदालत का प्रचार-प्रसार भोपाल के विभिन्न शहरी एवं सुदूरवर्ती ग्रामों में किया जाएगा. इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश तथा विशेष न्यायाधीश राजर्षि श्रीवास्तव, जिला न्यायाधीश संजय कुमार शाही, जिला न्यायाधीश संतोष कौल, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अग्नीन्ध कुमार द्विवेदी, सचिव जिविसेप्रा सुनीत अग्रवाल, जिला विधिक सहायता अधिकारी बीएम सिंह, जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष दीपक खरे, महासचिव मनोज श्रीवास्तव तथा संघ के अन्य पदाधिकारीगण एवं विद्युत विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे.
तोमर
You may also like
ग्वालियरः अंतरराज्यीय बस स्टैण्ड का संचालन एक माह में प्रारंभ करें
मोदी जी से मांग करते हैं कि पाकिस्तान के एक-एक आतंकवादियों को खत्म करें: बिट्टू किन्नर
आज का प्रधानाचार्य कठिन परिस्थितियों में कर रहा कार्य : डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु'
वरुणा कॉरिडोर पर बनेगा एलिवेटेड सड़क और फ्लाईओवर, कमिश्नर ने दिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश
जुड़वा होने का भाइयों ने उठाया फायदा, एक करता चोरी तो दूसरा CCTV के सामने रहता, पुलिस ने किया गिरफ्तार! ⤙