राजगढ़, 22 अप्रैल . जीरापुर थाना पुलिस टीम ने पानीपुरी बेचने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया, जिसके खाने से पिपलल्याकला गांव के बच्चे उल्टी-दस्त से पीड़ित हुए थे, जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया था. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित विक्रेता को अदालत में पेश किया, जहां से जेल दाखिल किया गया.
थानाप्रभारी प्रदीप गोलिया ने मंगलवार को बताया कि 18 अप्रैल को ग्राम पिपल्यकला में पानीपुरी खाने से कई बच्चों को फूड पाॅइजनिंग की शिकायत हुई, जिसके चलते उल्टी-दस्त की स्थिति बनी, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया.
पुलिस ने शिकायत पर पानीपुरी विक्रेता के खिलाफ धारा 270, 272 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया. बिवेचना के दौरान पुलिस टीम ने आरोपित अनिल पुत्र प्रभूलाल राठौर निवासी तेलीखेड़ा थाना छापीहेड़ा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल दाखिल किया गया.
—————
/ मनोज पाठक
You may also like
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में छत्तीसगढ़ के पांच युवाओं को मिली सफलता
नौकरी दिलाने के नाम पर 14.60 लाख की ठगी, एक गिरफ्तार
किशोरी से दुष्कर्म का बरेली निवासी आरोपित गिरफ्तार, जेल
महिला गिरोह ने चार औरतों को बेहोश कर लाखों के जेवर उड़ाए
विप्र विद्वत परिषद ने मांगी शासन से पेंशन, कहा हमें श्रमिकों की तरह मिले शासन की योजनाओं का लाभ