पूर्व जिला पार्षद ने बाढ़ प्रभावित गांव खरड़-अलीपुर में ग्रामीणों के बीच
पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया
हिसार, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं
पूर्व जिला पार्षद कृष्ण सातरोड़ ने बाढ़ प्रभावित गांव खरड़-अलीपुर का दौरा किया।
उन्होंने ग्रामीणों की बीच पहुंचकर वहां की स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों का हालचाल
जाना। ग्रामीणों ने बताया कि वे अपने स्तर पर ही बाढ़ के पानी से बचाव के इंतजाम कर
रहे हैं प्रशासन की ओर से न तो बाढ़ के पानी को रोकने और उसकी निकासी के कोई इंतजाम
किए जा रहे हैं और न ही सरकार व प्रशासन का कोई नुमाइंदा उनकी सुध लेने आया है।
कृष्ण सातरोड़ ने मंगलवार काे बताया कि गांव खरड़-अलीपुर में बाढ़ के पानी ने गंभीर रूप
ले लिया है। गांव के बड़े हिस्से में पानी लोगों के के घरों में घुस गया है। वहीं खेतों
में फसलें पूरी तरह से बाढ़ के पानी में डूबकर बर्बाद हो चुकी हैं। किसानों के चेहरों
पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं। ग्रामीणों को अपने घरों की भी चिंता सता
रही है क्योंकि अगर इसी तरह से भारी मात्रा में पानी आता रहा तो उन्हें घर-बार छोडक़र
कहीं और शरण लेनी पड़ेगी।
कांग्रेसी नेता ने कहा कि सरकार व प्रशासन को समय रहते बाढ़ से बचाव के प्रयास
करने चाहिए थे लेकिन आपदा आने के बाद भी लोगों की कोई सुध न लेकर शासन-प्रशासन अपनी
जिम्मेवारी से दूर भाग रहा है। सरकार व प्रशासन अपनी जिम्मेवारी को निष्ठा के साथ निभाते
हुए ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को दूर करने का पूर्ण प्रयास करने चाहिए।
गांव में पानी की निकासी के लिए पम्प सेट इत्यादि लगाए जाएं और फसलों को हुए नुकसान
का पूरा मुआवजा किसानों को दिया जाए ताकि उनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न न हो।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
कम उम्र में बड़ा कारनामा! Esha Singh ने दिलाया भारत को ISSF गोल्ड मेडल
नौ साल पुराने रिश्वत मामले में बीएचयू क्लर्क को 5 साल कैद, सीबीआई कोर्ट ने लगाया एक लाख का जुर्माना
तेजा सज्जा की 'मिराई' ने बॉक्स ऑफिस पर की जबरदस्त शुरुआत, जानें कितनी हुई पहले दिन की कमाई
हिमाचल के सोलन में भारी बारिश से 40 स्कूलों को नुकसान, 6 पूरी तरह ध्वस्त
ट्रेडिशनल से लेकर मॉडर्न तक, रिया का स्टाइलिश फैशन जीत रहा फैंस का दिल