उदयपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). धनतेरस पर्व के दौरान शहर में बढ़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त Superintendent of Police (शहर) उमेश ओझा ने बताया कि इस वर्ष भी 18 अक्टूबर 2025 को प्रातः 4:00 बजे से देर रात्रि तक विशेष यातायात व्यवस्था लागू रहेगी.
एएसपी ओझा ने बताया कि भट्टयानी चौहट्टा स्थित महालक्ष्मी मंदिर में महालक्ष्मी दर्शन एवं अन्नकूट महोत्सव के आयोजन के कारण इस क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहने की संभावना है. इसी कारण से नीचे बताए गए मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा.
वाहन प्रवेश निषेध मार्ग (18 अक्टूबर को सुबह 4:00 बजे से देर रात तक):
-
भट्टयानी चौहट्टा क्षेत्र में महालक्ष्मी मंदिर के आसपास के मार्ग.
धनतेरस के दिन शाम 4:00 बजे से देर रात तक चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा:
रंग निवास तिराहा से जगदीश चौक तक.
जगदीश चौक से रंग निवास तिराहा तक.
देहलीगेट, बापू बाजार, पुराना कंट्रोल रूम से अमृत नमकीन तक.
अमृत नमकीन, पुराना कंट्रोल रूम, बापू बाजार से देहलीगेट तक.
मंडी गेट से तीज का चौक, धानमंडी चौक, मार्शल चौराहा तक.
एएसपी ओझा ने बताया कि यह व्यवस्था एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और अन्य आपातकालीन सेवाओं पर लागू नहीं होगी.
उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि धनतेरस पर्व पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस का सहयोग करें और निर्दिष्ट मार्गों पर वाहन लेकर न जाएं, ताकि श्रद्धालुओं की आवाजाही में कोई बाधा न हो.
You may also like
हमारे बीच कुछ नहीं बदला... कप्तान शुभमन गिल का खुलासा, हैरान कर देगा रोहित-विराट पर दिया यह बयान
टी-सीरीज का नया गाना 'राम पिया' रिलीज, माता सीता और प्रभु राम के विरह की भावपूर्ण प्रस्तुति
Indian web Series : दिवाली से पहले आ रहा है दिल्ली क्राइम 3, पर शेफाली शाह का यह बयान आपकी नींद उड़ा देगा
चुनाव की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक
Mobile Phone Export To US From India: अमेरिका को स्मार्टफोन निर्यात में भारत ने चीन का दबदबा किया खत्म, पहला स्थान किया हासिल