कवर्धा, 25 मई . कोरबा से कवर्धा की ओर आ रही तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई. यह हादसा पंडरिया थाना क्षेत्र के सैगोनाडीह और किशुनगढ़ गांव के बीच हुआ है. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह यात्री बस काेरबा से कवर्धा आ रही थी, इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई. हादसे में बस सवार 20 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय राहगीरों और ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को बस से बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से पंडरिया अस्पताल पहुंचाया.
सूचना मिलते ही पंडरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. प्रशासन ने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल में अतिरिक्त चिकित्सकों की व्यवस्था की गई है.
—————
/ चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
अनुष्का-तेज प्रताप मामला: मां राबड़ी और बड़ी बहन खामोश, पिता लालू ने किया बेदखल, तेजस्वी-रोहिणी का रिएक्शन जानें
अलवर भाजपा कार्यलय में कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने सुनी मन की बात
IPL 2025: GT vs CSK मुकाबले के टॉप-3 मोमेंट्स पर डालिए नजर
यूसीसी में चार माह में डेढ़ लाख से अधिक मिले आवेदन: धामी
क्या मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख बने रहेंगे?