— निर्माण कार्य हुआ प्रारम्भ, बोले विधायक 75 दिवसीय वार्ड प्रवास के दौरान प्राप्त शिकायत को होगा निवारण
वाराणसी, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के पूर्व मंत्री एवं वाराणसी शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने Saturday को अपने निर्वाचन क्षेत्र के घसियारी टोला वार्ड में गली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस कार्य में क्षेत्र की समस्त बाहरी एवं आंतरिक गलियों में स्मार्ट चौका लगाने का कार्य किया जाएगा.
विगत दिनों 75 दिवसीय वार्ड प्रवास कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने क्षेत्र में भ्रमण किया था. इसी वार्ड प्रवास में क्षेत्र के गलियों की दुर्दशा के बारे में विधायक को मालूम चला. इन समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने शिलान्यास कार्य किया. उन्होंने बताया कि त्वरित आर्थिक विकास निधि से होने वाले इन कार्य की लागत करीब 67 लाख आएगी, जिसे ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा कराया जाएगा. इस अवसर पर विधायक ने मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को समय से कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने की हिदायत दी.
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष बबलू सेठ, पूर्व मंडल अध्यक्ष नलिन नयन मिश्र, महानगर मंत्री दिलीप साहनी, क्षेत्रीय पार्षद अभिजीत भारद्वाज, पार्षद कनकलता मिश्रा, विजय सोनकर, विष्णु यादव, दीपक मौर्य आदि मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
'स्वदेशी अपनाओ' के संकल्प के साथ रांची में आयोजित हुआ मैराथन, तिरंगा लेकर दौड़े हजारों लोग
एफपीओ से जुड़े 52 लाख से ज्यादा किसान, बेहतर दाम पाने में मिल रही मदद : शिवराज सिंह चौहान (आईएएनएस साक्षात्कार)
तेजस्वी और राहुल गांधी की मुलाकात से सुलझ जाएगा सीट बंटवारे का मुद्दा: इमरान मसूद
तमिलनाडू: भव्य है मीनाक्षी देवी मंदिर, अनोखे रूप के साथ दर्शन देती हैं मां पार्वती
CGHS में बड़ा बदलाव: अब इलाज होगा आसान, जानें 13 अक्टूबर से लागू होने वाली नई सुविधाएं!