भोपाल, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली से इंदौर आ रहे एयर इंडिया के विमान में टेकऑफ के कुछ ही देर बाद तकनीकी खराबी आ गई। बताया गया है कि विमान के दाहिने इंजन में आग लगने का अलर्ट मिला। इसकी सूचना तुरंत संबंधित अथॉरिटी को दी गई, जिसके बाद पायलट ने तुरंत दाहिना इंजन बंद कर दिया और एक इंजन पर विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई।
रविवार को एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 2913 ने दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान भरी थी। विमान के टेकऑफ करते ही पायलट को फायर इंडिकेशन मिलने लगा। इसके बाद पायलट ने अलर्ट भेजा और वापस लैंडिंग की अनुमति मांगी। इसके तत्काल बाद विमान को सुरक्षित तरीके से लैंड करा लिया गया। इस दौरान ग्राउंड स्टाफ को अलर्ट पर रखा गया।
एअर इंडिया ने बताया कि फ्लाइट संख्या एआई 2913 में तकनीकी खराबी आई थी। जैसे ही अलार्म बजा, पायलट ने बिना देर किए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर का पालन किया। विमान को नियंत्रित रखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट पर वापस लाया गया। लैंडिंग के तुरंत बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। रनवे पर पहले से मौजूद सिक्योरिटी और फायर ब्रिगेड ने विमान की जांच की है। पूरे ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया गया।
एयर इंडिया की ओर से बताया गया कि यात्रियों को इंदौर ले जाने के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की जा रही है। इस घटना की जानकारी नियामक प्राधिकरण को दे दी गई है। एयर इंडिया ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है और कहा है कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। एअर इंडिया की तरफ से कहा गया है कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं किया गया है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। इंजीनियरों की टीम इसकी तकनीकी जांच कर रही है, ताकि खराबी की असली वजह सामने आ सके।
———————
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
दुर्गा पूजा पर ढोल बजाने के लिए दिल्ली-मुंबई जाने से पहले बंगाल पुलिस के पास क्यों जा रहे ढाकी? जानिए वजह
आखिरकार` 59 साल के सलमान खान का बदला मन अमीषा पटेल संग लेंगे फेरे? जानें सच्चाई…
टैरिफ से अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 'खरबों डॉलर' आए : डोनाल्ड ट्रंप
WWE Clash In Paris 2025 में जमकर चले लात घूंसे, जानें सभी मुकाबलों का क्या रहा रिजल्ट
कहानी:` रावण की नहीं थी सोने की लंका शिवजी ने मां पार्वती के लिए बनाई थी लंकापति ने ऐसे छीनी