मुरादाबाद, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के जनपद मुरादाबाद में विजय दशमी के अवसर पर यातायात मार्ग में परिवर्तन किया गया है. बिजनौर, संभल, दिल्ली, Uttarakhand के काशीपुर आदि से आने वाली रोडवेज और प्राइवेट बसें गुरुवार दाेपहर दाे बजे के बाद से देर रात दाे बजे तक के लिए पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.
Superintendent of Police यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बुधवार को बताया कि दो अक्टूबर को महानगर के थाना मझोला क्षेत्र के लाइनपार कुंदनपुर स्थित रामलीला ग्राउंड में रामलीला मंचन के साथ रावण दहन होगा. इसको लेकर रूट डायवर्जन किया गया है. एसपी ट्रैफिक के अनुसार गुरुवार को दोपहर दो बजे से रामलीला ग्राउंड लाइनपार में मेला समाप्ति तक केवल पैदल चलने वाले व्यक्ति कपूर कंपनी पुल की ओर से रामलीला ग्राउंड तक आएंगे. यह मार्ग वन-वे रहेगा तथा मेला समाप्ति के बाद रामलीला ग्राउंड कुंदनपुर की ओर कपूर कंपनी रेलवे पुल की तरफ जा सकेंगे.
दिल्ली रोड स्थित चौधरी चरण सिंह चौक से समस्त वाहन रामलीला ग्राउंड कुंदनपुर की तरफ जाएंगे तथा मंडी समिति में स्थित पार्किंग में पार्क किए जाएंगे. जिन वाहनों को रामलीला कमेटी द्वारा वाहन पास जारी किए गए हैं वह वाहन पुतलीघर रोड होते हुए रामलीला ग्राउंड कुंदनपुर जाएंगे. किसी भी प्रकार के वाहन मानसरोवर गेट, प्रकाश नगर चौराहा, मझोली चौराहा, बुद्धि विहार से रामलीला ग्राउंड कुंदनपुर की तरफ नहीं जाएंगे.
माल गोदाम के वाहनों का संचालन दोपहर दो से रात्रि 2 तक पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. दो अक्टूबर को रात्रि 11:30 बजे खुलने वाली नो एंट्री दो और तीन अक्टूबर की दरमियानी रात्रि दो बजे खुलेगी.
———————-
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
आज होंगी सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाएं
जयंती पर मुख्यमंत्री Bhajanlal Sharma ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन
IND vs WI 1st Test: क्या बारिश बिगाड़ेगी अहमदाबाद में खेल? जानिए कैसा रहेगा टेस्ट मैच में मौसम का हाल
Free LPG Cylinder- भारत के इन राज्यो में मिल रहा है Free LPG Cylinder, जानिए कौन है इसके लिए पात्र
Pan Card Tips- क्या आप एक से ज्यादा पैन कार्ड करते है यूज, तो तुरंत करें ये काम, वरना लग सकता है जुर्माना