जयपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran). कोटा शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में 70 वर्षीय बुजुर्ग किराना दुकानदार की हत्या और लूटपाट के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. घटना के आठ दिन बाद पुलिस ने लगातार प्रयास और तकनीकी सर्विलांस के आधार पर मुख्य आरोपी को ढाढ़ देवी नहर के जंगल से गिरफ्तार कर लिया.
जिला Superintendent of Police तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुरेन्द्र बैरवा (35) निवासी गुलाब बाड़ी, रायपुरा, नशे का आदी है और पुताई का काम करता है.
29 सितंबर को बद्रीबाई निवासी गुलाबबाड़ी रायपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति ने उसके पति बाबूलाल (70) पर जानलेवा हमला किया. आरोपी ने इमामदस्ते के मूसल से बाबूलाल के सिर और शरीर पर वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोपी ने घर का ताला तोड़कर संदूक से लगभग 50 हजार रुपये नकद, ड्राइविंग लाइसेंस और जन आधार कार्ड चोरी कर लिया.
गंभीर चोटों के कारण बाबूलाल ने 2 अक्टूबर को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हत्या और लूट की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त Superintendent of Police दिलीप सैनी, वृत्ताधिकारी लोकेन्द्र पालीवाल और थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कई टीमें गठित की गईं.
मुल्जिम मोबाइल फोन इस्तेमाल नहीं करता था, जिससे उसकी तलाश चुनौतीपूर्ण रही. पुलिस ने वडोदरा, जयपुर, बांरा और मथुरा सहित विभिन्न स्थानों पर 1000 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपनी मां से मिलने कोटा आया है. पुलिस ने जाल बिछाया, लेकिन आरोपी ढाढ़ देवी के जंगलों की ओर भाग गया.
एसएचओ जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पीछा किया. आरोपी को घेरने पर वह नहर में कूद गया. कांस्टेबल धर्मेन्द्र ने साहस दिखाते हुए नहर में छलांग लगाई और आरोपी को पकड़ लिया. इस दौरान दोनों को चोटें आईं, जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया.
हत्या का कारण
प्राथमिक पूछताछ में आरोपी सुरेन्द्र बैरवा ने कबूल किया कि वह शराब के नशे में था और पुताई के काम से उसका नशे का खर्च पूरा नहीं हो रहा था. 29 सितंबर को उसने बाबूलाल को दुकान पर अकेला देखा और चोरी की नीयत से मूसल से हमला कर दिया.
आरोपी के खिलाफ इससे पहले भी एक्साइज एक्ट, आर्म्स एक्ट और चोरी के कुल 5 मामले उद्योग नगर थाने में दर्ज हैं.
You may also like
पीकेएल-12 : आदित्य शिंदे के दमदार प्रदर्शन से पुनेरी पल्टन की चौथी लगातार जीत, यू मुंबा पर 10 अंकों की शानदार जीत
दशाश्वमेध घाट पर अमर शहीदों की स्मृति में जले आकाशदीप, पहलगाम हमले के शिकार नागरिकों को दी श्रद्धांजलि
इस कचोड़ी वाले दद्दू को देश कर रहा` नमन साइकिल पर फर्राटेदार अंग्रेजी बोल बेचते हैं टैस्टी कचोड़ी
Katni Crime News: पहले किन्रर के भेष में सजाया, फिर मारकर नदी में फेंका; 2 दिन से लापता था शख्स
तीरंदाजी प्रीमियर लीग: 'सात सितारा' राजपुताना रॉयल्स सेमीफाइनल में