20 गांवों के ग्रामीणों के जीवन से किया जा रहा खिलवाड़ ग्रामीणों ने उपायुक्त के समक्ष उठाई पंपसैट को बंद करवाने की मांगहिसार, 4 मई . गंगवा गांव के नजदीक ट्रीटमेंट प्लांट का जहरीला पानी सरसाना माइनर ड्रेन में डालने के लिए एक पंपसैट लगाया गया है जिससे सरसाना माइनर में लगभग 20 गांव के वाटर जलघर में पानी जाएगा. विभाग व अधिकारियों के इस रवैये से ग्रामीणों में रोष है.वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एव पूर्व जिला पार्षद सूबे सिह आर्य ने रविवार काे बताया कि ये गांव सरसाना माइनर भेरिया माइनर पर लगते हैं. इन गांवों के ग्रामीणों ने इसका कड़ा विरोध जताते हुए इस पंप हाउस को तुरंत प्रभाव से बंद करने की मांग उठाई है. इसी को लेकर गांव टोकस, पातन, हिंदवान, रावलवास खुर्द, सीसवाला, भिवानी रोहिल्ला, सरसाना, बासड़ा, गोरछी, पनिहार, गावड़़, चौधरीवास, भेरियां, रावलवास कलां, मुकलान, देवा आदि के ग्रामीण उपायुक्त से भी मिले थे. उन्होंने नलवा हलके के विधायक रणधीर पनिहार व कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा को भी इस बारे में अवगत करवा दिया है. सभी ग्रामीणों ने मांग उठाई कि सरकार व प्रशासन तुंरत इसका ध्यान दे नहीं तो इन सभी गांवों के लोग आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे और इन गांव के लोग इन जनप्रतिनिधियों का बहिष्कार करेंगे.
/ राजेश्वर
You may also like
जब 4 करोड़ की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर किया था तांडव.. लगतार 100 दिनों तक सिनेमाघरों में मचा था हंगामा.. जानिए उसकी कमाई 〥
'राफेल से नींबू-मिर्च कब हटेगा', अजय राय का केंद्र सरकार पर तंज
आराध्या को पैदा करने के बाद फूलकर गुब्बारा हो गई थी ऐश्वर्या. लोग उड़ाते थे मजाक. ऐसे कम किया वजन 〥
भारत में खेलों में एआई क्रांति का मार्ग प्रशस्त कर रहे फैंटेसी स्पोर्ट्स: प्रो. विशाल मिश्रा का श्वेत पत्र जारी
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने किया “प्राकृतिक खेती इकाई एवं मॉडल गौशाला” का लोकार्पण